सीवान : दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव निवासी पीड़ित युवक एसपी नवीन चंद्र झा को एक आवेदन देकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित उक्त गांव निवासी राकेश राम ने कहा है कि दरौली थाना कांड संख्या 66/18 में अप्राथमिकी अभियुक्त सुधांशु मिश्रा केस उठाने को लेकर कई बार दबंगई का रख अपना रहे हैं. साथ ही केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कह रहे हैं. आवेदन में राकेश ने कहा है कि बुधवार को मैं बाजार में सब्जी खरीदने जा रहा था.
उसी दौरान सुधांशु अपनी स्काॅर्पियो से दोन बाजार जाते समय रास्ते में धक्का मारकर मुझे मारने का प्रयास किया गया, लेकिन मैं किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाया. मेरे घर पर रात में आकर बोले कि अपना केस उठा लो. इसी में तुम्हारी भलाई है. नहीं तो तुम्हें अपने परिवार के साथ जान गंवानी पड़ेगी. इससे आजिज आकर पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर घटना से अवगत कराते हुए कहा है कि आरोपित का वाहन भी दो नंबर के कागजात पर चलता है. इससे भयाक्रांत होते हुए अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की एसपी से गुहार लगायी है, ताकि किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके.