15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के कारण हो रही एनके एरिया की बदनामी : एमके राव

डकरा : डकरा अस्पताल की अव्यवस्था और क्षेत्र के श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों द्वारा आये दिन की जा रही शिकायत के आलोक में एनके महाप्रबंधक एमके राव ने बुधवार को देर शाम अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि डकरा अस्पताल केंद्रीय अस्पताल है. यहां पिपरवार, मगध अाम्रपाली और रजहारा एरिया […]

डकरा : डकरा अस्पताल की अव्यवस्था और क्षेत्र के श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों द्वारा आये दिन की जा रही शिकायत के आलोक में एनके महाप्रबंधक एमके राव ने बुधवार को देर शाम अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि डकरा अस्पताल केंद्रीय अस्पताल है. यहां पिपरवार, मगध अाम्रपाली और रजहारा एरिया के भी मरीज आते हैं. लेकिन अस्पताल की अव्यवस्था, चिकित्सकों के आपसी मतभेद और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा आये दिन की जा रही शिकायत से एनके एरिया की बदनामी होने लगी है. इसे पूरे अस्पताल परिवार को समझना होगा.

इसके बाद महाप्रबंधक ने एक-एक करके बैठक में मौजूद सभी चिकित्सकों से बात की. डाॅ ललन दास ने कहा कि लगातार 24 घंटा काम करने के बाद जब वे आराम मांगते हैं, तो उन्हें परेशान किया जाता है. डाॅ प्रभा चौधरी ने कहा कि रात में ड्यूटी करके जाने के बाद अगर सुबह कुछ मिनट देर होती है तो पब्लिकली इंसल्ट किया जाता है. डाॅ बीडी चौधरी ने कहा कि उनकी पत्नी डाॅ प्रभा चौधरी पर देरी से अस्पताल आने का गलत आरोप लगाया जाता है. इन शिकायतों के जवाब में प्रभारी डाॅ संजय मस्के ने चिकित्सकों पर देरी से अस्पताल आने का आरोप लगाया. साथ ही डाॅ मनोज को केडीएच पोस्टिंग मामले में उनसे राय नहीं लेने का मामला भी उन्होंने उठाया. डाॅ मनोज की पोस्टिंग पूर्व महाप्रबंधक केके मिश्रा ने की थी. इन सभी मामलों पर महाप्रबंधक एमके राव ने संबंधित पक्ष काे मामले को तूल देना बंद करने करने की नसीहत दी. सभी को साथ लेकर अस्पताल को ठीक तरीके से चलाने काे कहा. मुख्य कार्मिक प्रबंधक भरत जी ठाकुर, डॉ संजय मस्के, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ ललन दास, डाॅ बीडी चौधरी, डाॅ एम मारकी, डाॅ अनिता साल्कर, डाॅ राकेश रंजन, डाॅ प्रभा चौधरी आदि मौजूद थे.

महाप्रबंधक ने अस्पताल का निरीक्षण किया : बैठक करने के पूर्व महाप्रबंधक एमके राव अस्पताल का निरीक्षण
किये. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थियेटर की गंदगी के बारे में पूछताछ की. अस्पताल के विधि व्यवस्था की जानकारी ली.
श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों ने की थी शिकायत : मंगलवार देर शाम श्रमिक संगठन प्रतिनिधि गोल्टेन प्रसाद यादव व सुनील कुमार सिंह महाप्रबंधक से मिल कर अस्पताल की अव्यवस्था से उन्हें अवगत कराया था. सीसीएल सलाहकार समिति के सदस्य ललन प्रसाद सिंह ने अस्पताल प्रमुख को हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें