19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पोस्टमास्टर पर पैसे गबन का आरोप

ग्राहकों के पैसों की कर ली गयी है निकासी खलारी : खलारी के पूर्व पोस्टमास्टर बद्री प्रसाद पर कई ग्राहकों ने पैसे गबन का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि विगत 20 अप्रैल से पोस्टमास्टर अचानक लापता हैं. उन्होंने विभाग से भी अवकाश नहीं लिया है. उनका मोबाइल भी लगातार बंद मिल रहा है. उनके […]

ग्राहकों के पैसों की कर ली गयी है निकासी

खलारी : खलारी के पूर्व पोस्टमास्टर बद्री प्रसाद पर कई ग्राहकों ने पैसे गबन का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि विगत 20 अप्रैल से पोस्टमास्टर अचानक लापता हैं. उन्होंने विभाग से भी अवकाश नहीं लिया है. उनका मोबाइल भी लगातार बंद मिल रहा है. उनके जाने से खलारी पोस्टऑफिस कई दिनों तक बगैर अवकाश बंद रहा. बाद में विभाग ने खलारी में नया पोस्टमास्टर पदस्थापित कर दिया. पोस्टमास्टर बद्री प्रसाद पर ग्राहकों के पैसे गबन करने का आरोप लग रहा है. विश्रामपुर-करकट्टा निवासी संजीव सिंह ने डाक अधीक्षक पलामू मंडल को पत्र देकर बताया है कि उन्होंने खलारी पोस्टऑफिस में एक लाख रुपये जमा कर एक एमआई्रइएस एकाउंट 25069 खुलवाया. इसी पोस्ट ऑफिस में उनका एक बचत खाता तथा आवर्ती जमा खाता भी है.
फरवरी और मार्च महीने में संजीव को मासिक ब्याज भी मिला. परंतु इस महीने जब मासिक ब्याज का पैसा लेने गये तो नये पोस्टमास्टर ने यह कहते हुए मासिक ब्याज देने से मना कर दिया कि खाता फर्जी है. इसी तरह करकट्टा-खिलानधौड़ा निवासी कलेश्वर मुंडा का खलारी पोस्टऑफिस में बचत खाता संख्या 3899984086 है. उन्होंने पैसे निकालने के लिए निकासी फॉर्म पर हस्ताक्षर कर पोस्टमास्टर को दिया था. पोस्टमास्टर ने कहा कि लिंक फेल है. बाद में निकाल कर दे देंगे. इसके बाद कलेश्वर को न तो पोटमास्टर मिले न ही पैसे. इसके बाद जब कलेश्वर मैक्लुस्कीगंज पोस्टऑफिस से पैसे निकालने गये तो वहां बताया गया कि उनके खाते में पैसा ही नहीं है. वे खलारी के नये पोस्टमास्टर से मिले तो उन्होंने भी बताया कि उनके खाते से पैसे की निकासी हो चुकी है. हालांकि उन्हें आश्वस्त किया कि जांच की जा रही है. नयाधौड़ा निवासी राजेंद्र कुमार के खाते से भी 10 हजार की निकासी कर ली गयी है. ग्राहकों के पैसे गबन के मामले में खलारी के वर्तमान पोस्टमास्टर ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. वहीं डाक अधीक्षक पलामू केएन तिवारी के मोबाइल नंबर 9431321180 पर संपर्क करने पर वह बंद मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें