पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आज आरोप लगाया कि उनके पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को ‘हाथ-पैर बांध कर’ पैरोल पर छोड़ा गया है और पैरोल की शर्त तथा शर्तों के अनुपालन की निगरानी के लिए सुरक्षा के नाम पर झारखंड पुलिस की तैनाती ‘बिहार भाजपा के एक नेता’ के दिमाग की उपज है. शिवानंद ने आरोप लगाया कि पैरोल पांच दिन की मांगी गयी थी, लेकिन तीन दिन की ही दी गयी. उन्होंने कहा कि लालू किसी नेता-कार्यकर्त्ता से नहीं मिलेंगे.
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी लालू प्रसाद रेलवे के 2 होटलों के बदले जमीन लेने के मामले में भी आरोपी हैं. इस सबके बावजूद लालू की पार्टी ने उनसे संबंधित हर फैसले को लेकर न्यायपालिका पर संदेह प्रकट किया. सजा कितनी हो, इलाज कहां हो, एम्स में कब तक रखा जाये, पैरोल कितने दिनों की दी जाये, इन सब पर राजद नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिये.
ये भी पढ़ें…VIDEO : बेटे की शादी में पेरोल पर घर पहुंचे लालू, राबड़ी ने की फूलों की बारिश