15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान के दौरान महबूबा की संघर्ष विराम की मांग को भाजपा ने ठुकराया, कहा-यह राष्ट्रहित में नहीं

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रमजान के महीनो में अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक एकतरफा संघर्ष विराम की मांग का विरोध करते हुए दावा किया कि ऐसा कदम ‘राष्ट्रीय हित’ में बिल्कुल नहीं है. भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि सेना की कार्रवाई से आतंकवादियों […]

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रमजान के महीनो में अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक एकतरफा संघर्ष विराम की मांग का विरोध करते हुए दावा किया कि ऐसा कदम ‘राष्ट्रीय हित’ में बिल्कुल नहीं है.

भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि सेना की कार्रवाई से आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं और एकतरफा संघर्ष विराम उन पर पड़े दबाव को न केवल कम करेगा, बल्कि उन्हें फिर से उत्साहित करेगा. भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सुनील सेठी ने बुधवार की सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की घोषणा की तर्ज पर चर्चा के दौरान एकतरफा संघर्ष विराम की राय निकल कर सामने आयी. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है, मौजूदा परिस्थिति में एकतरफा संघर्ष विराम राष्ट्रीय हित में नहीं है.’ सेठी ने कहा कि घाटी में आतंकियों का नेतृत्व सेना के प्रयासों के कारण दबाव में है. उन्होंने कहा, ‘रोजाना उन्हें बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है. मौजूदा समय में वह दबाव में है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें