मुंबई : अपने पांच दशकों के करिअर में बॉक्स आॅफिस पर सफलता के तमाम कीर्तिमान रच चुके हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि अपनी फिल्म के विफल होने की चिंता उन्हें आज तक सताती है.
75 वर्षीय अभिनेता की नयी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को ना केवल समीक्षकों से सराहना मिली है, बल्कि वह व्यावसायिक रूप से भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म रिलीज से पहले उन्हें अब भी उसके नाकाम होने का डर लगता है, अमिताभ ने संवाददाताओं से कहा – ऐसा हमेशा होता है. रिलीज से काफी पहले हम यही बात करते हैं कि क्या होगा, कितने सिनेमाघर में दिखायी जायेगी, हम क्या उम्मीद करते हैं, यह लोगों को पसंद आयेगी या नहीं.
अभिनेता फिल्म की सफलता का जश्न मामने के लिए आयोजित किये गये एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, हमें हमेशा चिंता सताती है. यहां तक कि इस समय भी मंच के पीछे चिंटू (ऋषि) और मैं बात कर रहे थे कि फिल्म ने कितने पैसे कमाये, आने वाले दिनों में क्या होगा.
‘102 नॉट आउट’ इसी नाम के एक गुजराती नाटक पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता 102 साल के व्यक्ति के किरदार में हैं जबकि ऋषि उनके 75 साल के बेटे बने हैं.