17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को मात्र 3 दिनों की पैरोल मिलने पर पटना में राजद समर्थक नाराज, कुछ ने जतायी खुशी

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को तीन दिनों की पैरोल मिल गयी है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की 12 मई को पटना में शादी है और इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने पैरोल मांगी थी. अब उन्हें तीन दिनों की पैरोल दे दी […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव को तीन दिनों की पैरोल मिल गयी है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की 12 मई को पटना में शादी है और इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने पैरोल मांगी थी. अब उन्हें तीन दिनों की पैरोल दे दी गयी है. इस सूचना के बाद पटना में कुछ राजद समर्थक जहां नाराज हैं, वहीं कुछ ने खुशी जतायी है. राजद समर्थकों ने कहा कि लालू को जितना भी तंग किया जाये, राजद का हर कार्यकर्ता, दलित-पिछड़ा और महादलित सब लोग स्वयं लालू हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन दिनों का पैरोल बहुत कम है, उन्हें कम से कम ज्यादा दिनों का पैरोल देना चाहिए था. पटना में राबड़ी आवास के बाहर जमा कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में तीन दिन का समय मिलने पर एतराज जताया.

वहीं दूसरी ओर कुछ कार्यकर्ताओं ने लालू के आगमन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पैरोल की अवधि आगे बढ़ाई भी जा सकती है, इसलिए तीन दिन भी मिला है, तो खुशी की बात है. इससे पहले पिछले 36 घंटे से लालू प्रसाद को पैरोल मिलने पर संशय था, लेकिन गुरुवार को लालू को तीन दिन का पैरोल मिला है. हालांकि, अभी भी रिम्स प्रशासन के पास इस बात की चिट्ठी नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिनों के पैरोल की चिट्ठी अभी तक नहीं पहुंची है, लेकिन रिम्स की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक पैरोल ग्रांटेड हो जाने के बाद लालू यादव को रिम्स से बिरसा मुंडा जेल ले जाया जायेगा, वहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू प्रसाद को पटना जाने दिया जायेगा. लालू यादव रांची से शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे और सीधे अपने आवास पर जायेंगे. सूचना के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास पर चहलकदमी बढ़ गयी है. कल तक लालू परिवार में पैरोल नहीं मिलने को लेकर काफी निराशा थी, लेकिन अब सूचना आने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ परिवार के लोगों में खुशी है.

इससेपूर्व चारा घोटाले में सजा पाने के बाद रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को पेरोल नहीं मिल सकाथा.हालांकि, रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा के लिए फिट बताया था. लालू प्रसाद को अब रिम्स से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जायेगा. जेल से फाइल गृह विभाग को भेज दी गयी है. वहां से फाइल लौटने के बाद जेल आईजी के स्तर से पेरोल स्वीकृत किये जाने का आदेश जारी होगा. पूर्व में ही महाधिवक्ता के अलावा बिरसा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक, रिम्स और रांची व पटना के एसएसपी ने मंगलवार को ही अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया था. तेज प्रताप यादव की 12 मई को शादी है और इसे लेकर यहां सारी तैयारियां चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार : सीएम ने ट्रेनी आईएएस अफसरों को दिये टिप्स, कहा, कुछ ऐसा काम करें कि आपके प्रति सम्मान का भाव पैदा हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें