नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक संवाददाता सम्मेलन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि मोदी ने पिछले चार वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेंगलुरू में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रेस से मिलकर अच्छा लगा. समय के अभाव के कारण मैं सबके सवाल नहीं ले सका.
Advertisement
राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा, चार सालों में एक बार भी पत्रकारों के सवालों का सामना नहीं किया
नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक संवाददाता सम्मेलन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि मोदी ने पिछले चार वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया. राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेंगलुरू में क्षेत्रीय […]
इसके लिए माफी चाहता हूं. ” उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने चार साल में एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। मैं आगे और संवाददाता सम्मेलन करता रहा रहूंगा. ” इससे पहले, राहुल गांधी ने बेंगलुरू में कहा कि उनके मौका आने पर प्रधानमंत्री का पद संभालने का इरादा जाहिर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उन पर हमला सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है. राहुल ने हाल ही में कहा था कि यदि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे जिसके बाद मोदी ने उनकी आलोचना की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement