17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गोमिया के तीनों प्रखंड में सीएम रघुवर दास करेंगे चुनावी सभा

रांची : गोमिया विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पूरी टीम लगेगी. चुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास संभालेंगे. वे गोमिया के तीनों प्रखंड में चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा […]

रांची : गोमिया विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पूरी टीम लगेगी. चुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास संभालेंगे. वे गोमिया के तीनों प्रखंड में चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा तीनों प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायेंगे. पार्टी ने गोमिया के 64 पंचायतों को अलग-अलग सेक्टर में बांट कर नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी है. एक सेक्टर में छह से सात पंचायतों को रखा गया है. इसके लिए टीम गठित की गयी है.
इसमें मंत्री के साथ प्रदेश पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ताओं को रखा गया है. टीम के सदस्यों को सिर्फ क्षेत्र के पंचायतों में ही चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा संगठन महामंत्री धर्मपाल गोमिया में लगातार कैंप कर रहे हैं. भाजपा चुनाव में सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेगी. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
मोर्चा के कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि गोमिया में पार्टी ने ईमानदारी छवि का प्रत्याशी दिया है. पार्टी सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेगी.
गोमिया विधानसभा उपचुनाव :नामांकन के छठे दिन चार लोगों ने भरे पर्चे
तेनुघाट : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन बुधवार को तेनुघाट स्थित निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के कार्यालय में चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इनामुल हक, हेमलाल महतो, गुलाम रब्बानी तथा झारखंड दिशोम पार्टी से देव नारायण मुर्मू ने पर्चा दाखिल किया. वहीं उमेश कुमार महतो और आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने पुन: एक सेट में पर्चा दाखिल किया. इन दोनों ने पहले भी एक-एक सेट में पर्चा भरा था.
उप चुनाव को लेकर अभी तक कुल आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किये हैं. वहीं कुल 18 नामांकन प्रपत्र बिके है़ं इधर, बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रब्बानी, लोक जनशक्ति विकास मोर्चा की जूली देवी एवं शिव सेना के धनंजय कुमार प्रजापति ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. 10 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है.
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक 12 मई को गोमिया में बुलायी गयी है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन लापनिया, कसमार, पेटरवार, तेनुघाट आदि क्षेत्रों में जनजातीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें