Advertisement
बिहार : सांसद पप्पू यादव की पुस्तक ”जेल” का हुआ विमोचन
पटना : बापू सभागार में बुधवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पुस्तक ‘जेल’ का िवमोचन किया गया. पुस्तक में सांसद ने बेऊर से लेकर तिहाड़ जेल तक के अपने अनुभव को साझा किया है. पुस्तक का िवमोचन कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, पत्रकार दिलीप मंडल व अर्चना राजहंस […]
पटना : बापू सभागार में बुधवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पुस्तक ‘जेल’ का िवमोचन किया गया. पुस्तक में सांसद ने बेऊर से लेकर तिहाड़ जेल तक के अपने अनुभव को साझा किया है.
पुस्तक का िवमोचन कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश, पत्रकार दिलीप मंडल व अर्चना राजहंस मधुकर सहित पार्टी के नेताओं ने संयुक्त रूप से किया. पुस्तक में कैदियों की यातना, प्रताड़ना व लेखक के खुद के अनुभव हैं. मौके सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार बदलाव की भूमि रही है.
उन्होंने जेल में व्याप्त अराजकता में सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी सरकार में आती है तो सामान्य व संगीन किस्म के अपराध के आरोपितों के लिए अलग-अलग जेल बनायी जायेगी. सबको समय पर न्याय मिले यही प्राथमिकता होगी. उनकी पार्टी बालश्रम मुक्त् बिहार बनायेगी.सांसद रंजीत रंजन ने किताब में कैदियों की प्रताड़ना की चर्चा करते हुए कहा कि देश का कोई भी कानून जेल में अमानवीय व्यवहार का अधिकार नहीं देता है.
इसके बावजूद जेलों में कैदियों के साथ दुर्व्यवहार व अमानवीय व्यवहार होता है. सांसद पप्पू यादव की चर्चा करते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि वे अपनी निराशा से निकलकर आगे की ओर देखते रहे हैं.
उन्होंने कुछ क्षणों को याद करते हुए चर्चा की तो सांसद पप्पू यादव भावुक हो गये. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने सांसद पप्पू यादव के संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि वे जन्मजात विद्रोही हैं. पुस्तक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक चुनौतियों से लड़ने की ताकत देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement