Advertisement
‘तेज’ ने छाप तिलक सब छीनी रे ऐश्वर्या से नैना मिलायके, 6000 मेहमानों के लिए सज रहा मैदान
पटना : लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की मेहंदी की रस्म चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर बुधवार को संपन्न हो गईं. शुक्रवार को तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों के यहां मटकोर और हल्दी की रस्म होगी. तेज प्रताप 12 मई को ऐश्वर्या के साथ […]
पटना : लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की मेहंदी की रस्म चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर बुधवार को संपन्न हो गईं. शुक्रवार को तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों के यहां मटकोर और हल्दी की रस्म होगी.
तेज प्रताप 12 मई को ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेंगे. रात करीब साढ़े नौ बजे व्यक्तित्व की आभा बढ़ा रही पीले रंग की जाकेट में सजे तेज प्रताप यादव , नीले रंग का कुर्ता पहने छोटे भाई तेजस्वी यादव, मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बहन- बहनोई के साथ ऐश्वर्या के घर पर दस्तक देते हैं तो पूरा पांच सर्कुलर रोड का हर व्यक्ति उनकी आवभगत में जुट जाता है.
तेज प्रताप की सास पूर्णिमा राय पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का स्वागत करती हैं, ऐश्वर्या की छोटी बहन इति राय अपने जीजाजी तेज प्रताप यादव को मुस्कराहट के साथ गुलदस्ता देती हैं. कनबतियां करते हुये उनको रस्म स्थल पर बनी स्टेज तक ले जाती हैं. यहां हरी साड़ी में किसी परी कथा की राजकुमारी की तरह सजी बैठी ऐश्वर्या राय तेज प्रताप का इंतजार कर रही होती हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटियां – दामाद सभी अपनी -अपनी जगह बैठ जाते हैं, और फिर बजने लगती है अमीर खुसरो की वो नज्म जो सभी को रुहानी प्रेम में डुबो देती है. छाप तिलक सब छीनीरे मोसे नैना मिलाइके..
-ऐश्वर्या की मेहंदी की रस्म में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी और बहनें शामिल हुईं, कल मटकोर और हल्दी की रस्म, तेज प्रताप 12 मई को ऐश्वर्या के साथ लेंगे सात फेरे, जोर-शोर से चल रही तैयारी
6000 मेहमानों के लिए सज रहा मैदान
तेज प्रताप यादव की शादी का मुख्य समारोह स्थल वेटरनरी कालेज का मैदान होगा. यहां प्रीतीभोज और जयमाला का कार्यक्रम होगा. कुछ चुनिंदा मेहमानों को छोड़ दिया जाये तो आम आैर खास ही नहीं वीवीआईपी भी यहीं वर- वधू को आशीर्वाद देंगे. देशभर से यहां करीब छह हजार मेहमान पहुंचेंगे. इनके स्वागत के लिये विशाल पंडाल सजाया जा रहा है. बड़े साले की शादी में शिरकत करने को बहनाेई बुधवार को पटना पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement