14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरमजरूआ जमीनों को चिह्नित कर बनाएं लैंड बैंक

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों की राजस्व से संबंधित बैठक में उत्पाद निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि देसी शराब बनाने वाले गांव नेवना, कोनिका, रामापुर, किंजर, मुसहरी आदि में उनके आय के स्रोत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. इसके तहत बकरी, मत्स्य, मधुमक्खी, पशुपालन आदि से उन्हें जोड़ा जायेगा. […]

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों की राजस्व से संबंधित बैठक में उत्पाद निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि देसी शराब बनाने वाले गांव नेवना, कोनिका, रामापुर, किंजर, मुसहरी आदि में उनके आय के स्रोत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. इसके तहत बकरी, मत्स्य, मधुमक्खी, पशुपालन आदि से उन्हें जोड़ा जायेगा.

बैठक में जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि इस माह 109 प्रतिशत निबंधन से राजस्व का संग्रह किया गया है. डीएम ने कहा कि इसके लिए विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करें. इसी स्थल पर व्यवहार न्यायालय, नगर परिषद के कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना है. लघु सिंचाई कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले के जलग्रहण क्षेत्र को चिह्नित करें. निर्देश दिया कि जिले में गैरमजरूआ जमीन को चिह्नित करें एवं लैंड बैंक बनाकर प्रतिवेदन दें. अनुसूचित जाति के बालक छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण के लिए जिला में जमीन चिह्नित किया जा रहा है.

सभी अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन नक्शा के साथ देने के लिए कहा गया. सहकारिता विभाग 11 लाख 60 हजार राजस्व की उगाही की है. जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में मॉडल तालाब बनाने का निर्देश दिया. विद्युत कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि बिजली के जर्जर तार को अविलंब बदलें. इसके कारण जिले में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि करोड़ों के राजस्व वसूली के लिए कमेटी का गठन करें. जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सकरी के पास स्थित गोदाम के बालू को अविलंब निर्धारित दर पर नीलाम करें.

ईंट भट्ठा से 30 जून के पूर्व रॉयल्टी वसूलना सुनिश्चित करें. नदी से बालू का उठाव एक मीटर से अधिक नहीं होने दें. वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिया कि जिले में पेड़ों की अवैध कटाई को अविलंब रोके. करपी प्रखंड के शहर तेलपा थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को चेतावनी दी कि विगत माह शहर तेलपा हाई स्कूल के पास पेड़ काटने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा से मॉनसून प्रारंभ होने पर पांच लाख पौधे लगाये जायेंगे. सिंचाई के लिए चापाकल व सुरक्षा के लिए पौधों की घेराबंदी करायी जायेगी.

डीएम की पहल पर जिले में होने वाली शादियों में बेटी की याद में पौधा लगाने के लिए दिया जा रहा है. बैठक में प्रभारी एडीएम अशोक कुमार, डीसीएलआर राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें