13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की बरात आने से पहले पिता की हत्या

मोहनिया शहर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित पसपिपरा गांव में अपनी बेटी की बरात आने से पहले बुधवार की सुबह खाना बनाने के लिए गांव में हलुवाई बुलाने गये रामराज राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण चार माह पहले बच्चों के बीच हुए विवाद को बताया […]

मोहनिया शहर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित पसपिपरा गांव में अपनी बेटी की बरात आने से पहले बुधवार की सुबह खाना बनाने के लिए गांव में हलुवाई बुलाने गये रामराज राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण चार माह पहले बच्चों के बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है. उस समय गांव के ही मंगरू राम उर्फ संजय राम ने रामराज राम की गोली मार कर हत्या करने

बेटी की बरात…
की धमकी दी थी. मंगरू घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. बेटी को विदा करने से पहले ही पिता की हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे रामराज राम अपनी बेटी की शादी को लेकर गांव में ही हलवाई को बुलाने जा रहे थे कि अचानक मंगरू राम ने रामराज को बुलाया. वह मंगरू के पास चले गये, जहां चार माह पूर्व हुई पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. नोक-झोंक के बाद मामला हाथापाई पर आ गया. इस दौरान मंगरू ने कट्टा निकाल रामराज के पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बाद रामराज जमीन पर गिर गये. वहीं, इस घटना के बाद मंगरू हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगा. इधर, खून से लथपथ जमीन पर गिरे रामराज को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.
बच्चों के बीच 26 जनवरी को हुआ था झगड़ा
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मंगरू और रामराज के लड़कों के बीच 26 जनवरी को झगड़ा हुआ था. इस झगड़े को लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. उसी समय मंगरू ने धमकी दी थी कि तुम्हें गोली मारेंगे. इसे लेकर बुधवार को घटना को मंगरू ने अंजाम दे दिया. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि रामराज की बड़ी बेटी रूबी की बुधवार की शाम बरात आनेवाली थी. उसकी शादी भभुआ के सिकठी गांव में तय की गयी थी. घर पर मिठाई से लेकर सभी तैयारी कर ली गयी थी. सुबह में रामराज शादी के लिए भोजन बनाने के लिए हलवाई को बुलाने जा रहे थे कि आरोपित ने उन्हें गोली मार दी.
मंदिर में हुई बेटी की शादी
जब इस घटना की जानकारी लड़के वालों को हुई, तो उन्होंने सुबह में ही लड़की को अखलासपुर ले जाकर मंदिर में शादी कर ली. इस घटना के बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया. इधर, शादी की तैयारी एवं खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की जायेगी. पूर्व में बच्चों के विवाद को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
अपराधी ने गोली मार िदया घटना को अंजाम
मोहनिया के पसपिपरा गांव की घटना
हलुवाई को बुलाने गये थे रामराज राम
शाम में होनी थी बेटी की शादी
चार माह पूर्व बच्चों के विवाद में गोली मारने की दी गयी थी धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें