Advertisement
सप्तक्रांति में बैठने को आपस में भिड़े यात्री
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में बुधवार को काफी भीड़ थी. ट्रेन नियत समय से करीब 20 मिनट देर से जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. यात्रियों ने चलती ट्रेन में सीट कब्जा करने के लिए खिड़की का सहारा लेकर […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में बुधवार को काफी भीड़ थी. ट्रेन नियत समय से करीब 20 मिनट देर से जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. यात्रियों ने चलती ट्रेन में सीट कब्जा करने के लिए खिड़की का सहारा लेकर अंदर प्रवेश किया.
बोगी संख्या डी-4 में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से सादपुरा के मो सैफ की एक अंगुली टूट गयी. जीआरपी ने दाेनों पक्ष को शांत कराया.
महिला बोगी में मारपीट : जनरल बोगी में महिला को सीट नहीं मिलने पर महिला यात्री महिला बोगी में आ गयी. आनंद विहार जानेवाली महिला यात्री को लोकल रूट में जानेवाली महिला यात्रियों ने उठाने प्रयास किया. लेकिन सीट से उठने से मना करने पर महिलाओं के बीच मारपीट होने लगी.
तिरहुत एक्सप्रेस पर यार्ड में कब्जा : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर लगने से पहले ही यात्रियों ने यार्ड में बोगी पर कब्जा जमा लिया. यात्रियों ने ट्रेन खुलने से करीब दो घंटे पहले ही यार्ड में जाकर जनरल बोगी में खिड़की के सहारे अंदर प्रवेश कर गये. इससे बैठे यात्रियों व चढ़नेवाले यात्रियों में मारपीट भी हुई.
टाटा-छपरा को घंटों राेकने पर भड़के यात्री : टाटा-छपरा एक्सप्रेस को रामदयालु स्टेशन पर घंटों रोके जाने से नाराज यात्रियों ने गार्ड का घेराव कर हंगामा किया. गार्ड ने बताया कि लाइन क्लियर कराने के लिए ट्रेन रोकी गयी है. करीब एक घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement