Advertisement
मुजफ्फरपुर : तेज हवा से शहर के 4 दर्जन मोहल्लों की बत्ती 7 घंटे गुल
मुजफ्फरपुर : बुधवार की अहले सुबह तेज हवा से शहर के करीब एक तिहाई इलाके की बत्ती गुल हो गयी. सुबह 4 बजे बिजली कटी जो दोपहर के 11 से 12 बजे के बीच आयी. वहीं सुबह में मेडिकल ग्रिड से फीडरों ने लोड लेना बंद कर दिया, ऐसे ग्रिड में हाइवोल्टेज को ले सुबह […]
मुजफ्फरपुर : बुधवार की अहले सुबह तेज हवा से शहर के करीब एक तिहाई इलाके की बत्ती गुल हो गयी. सुबह 4 बजे बिजली कटी जो दोपहर के 11 से 12 बजे के बीच आयी. वहीं सुबह में मेडिकल ग्रिड से फीडरों ने लोड लेना बंद कर दिया, ऐसे ग्रिड में हाइवोल्टेज को ले सुबह 4 से 5:30 बजे तक शहर के पश्चिमी व पूर्वी इलाके में डेढ़ घंटे बिजली बंद रही.
वहीं रामदयालु ग्रिड से जुड़े नयाटोला व कांटी फीडर करीब छह घंटे तक ब्रेक डाउन में फंसे रहे. इसके अलावा लोकल फॉल्ट के कारण कई इलाकों में सुबह में बिजली बंद थी. इस कारण सुबह में एमआइटी, बैरिया, ब्रह्मपुरा, बीबीगंज, रामदयालु, अघोरिया बाजार, गन्नीपुर, कच्ची-पक्की, सादपुरा, गोबरसही, भगवानपुर, कलमबाग रोड, अघोरिया बाजार, पंखाटोली, नयाटोला, चंद्रलोक
चौक, लेनिन चौक, विवि, गन्नीपुर, दामुचक, पॉलटेक्निक कॉलेज, सदर अस्पताल रोड, मोतीझील, स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक, तिलक मैदान आदि इलाकों में सुबह में पानी के संकट की स्थिति रही.
खबड़ा, गोबरसही में शाम 5 से रात के 1 बजे खूब ट्रिप करती है बिजली
मुजफ्फरपुर : खबड़ा पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का एक 5 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) खराब हो गया. चार दिनों से शाम के समय खबड़ा गांव, गोबरसही एनएच के दोनाें ओर के क्षेत्र, श्रीनगर कॉलोनी, आनंद नगर, गोबरसही एनएच से मझौलिया इलाके में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो शाम 5 बजे से रात के एक-दो बजे तक जमकर िजली ट्रिप करती है.
हर आधे पौन घंटे पर बिजली आती जाती रहती है. बुधवार को दोपहर व शाम को स्थानीय लोग ने पीएसएस में पहुंचे, लेकिन काम होता देख शांत हो गये. चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी से बिजली दुरुस्त करे. मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि नया पीटीआर पावर सब स्टेशन में पहुंच चुका है. पुराने पीटीआर को हटाने का काम शुरू हो गया है. गुरुवार को नया पीटीआर लगाकर उसे चार्ज पर लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement