19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Pass एक तिहाई स्टूडेंट्स ने छोड़ा JEE Advanced, यह है वजह

नयी दिल्ली : IIT और NIT जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी JEE MAINS परीक्षा में पास हुए कई उम्मीदवारों ने एडमिशन की इस दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है. दरअसल, JEE MAIN में पास होने वाले 2.31 लाख उम्मीदवारों में से 32प्रतिशत, यानी लगभग 65000 उम्मीदवारों ने JEE Advanced […]

नयी दिल्ली : IIT और NIT जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी JEE MAINS परीक्षा में पास हुए कई उम्मीदवारों ने एडमिशन की इस दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है. दरअसल, JEE MAIN में पास होने वाले 2.31 लाख उम्मीदवारों में से 32प्रतिशत, यानी लगभग 65000 उम्मीदवारों ने JEE Advanced परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया.

MAINऔर Advanced
गौरतलब है कि IIT और NIT जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पहले JEE MAIN परीक्षा और फिर JEE Advanced परीक्षा में पास होनाजरूरी होता है. इस साल JEE MAIN परीक्षा में 2.31 लाख उम्मीदवार पास हुए थे, जिन्हें JEE Advanced के लिए आवेदन करना था, लेकिन इस साल सिर्फ 1.60 लाख उम्मीदवारों ने ही इसके लिए आवेदन किया. वहीं, ओपन कैटेगरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में ड्रॉप-आउट की संख्या अधिक है, जिसमें भी 42 प्रतिशत योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया.

बढ़ रहे ड्रॉप-आउट्स
बतातेचलें कि पिछले साल भी 2.20 लाख उम्मीदवार JEE MAIN परीक्षा में सफल हुए थे, जिनमें से 1.71 लाख बच्चों ने ही JEE Advanced के लिए आवेदन किया था. बताया जाता है कि पिछले सालों से ड्रॉप-आउट का प्रतिशत बढ़ रहा है.

यह है बड़ी वजह
अंगरेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर के हवाले से लिखा है कि पिछले कुछ सालों में JEE Advanced परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या लगातार घटी है. इसकी वजह उन्होंने यह बतायी है कि JEE Main पास करनेवाले कई उम्मीदवार अब IIT से ज्यादा NIT में एडमिशन पाने को तरजीह देने लगे हैं. इसकी वजह यह है कि IIT में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को हद दर्जेकी भागदौड़ करनी पड़ जाती है. एक बार IIT में एडमिशन मिल भी जाये, तो अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन पाने के लिए भी काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं.

एक वजह यह भी
वहीं, IIT की तुलना में NIT में एडमिशन पाना कुछ आसान माना जाता है. और तो और, उम्मीदवारों को अपने घर (गृह राज्य या शहर) से ज्यादा दूर भी नहीं जाना पड़ता. यही वजह है कि इन दिनों IIT MAINS पास करनेवाले उम्मीदवार, इंजीनियरिंगपढ़ानेवाले किसी प्रतिष्ठित संस्थानमें अपनी सीट पक्की करने के लिए IIT Advanced की परीक्षा में बैठने के बजाय राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को ज्यादा महत्व देने लगे हैं.

इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा
बहरहाल, टाइम्स ऑफ इंडिया ने IIT कानपुर के JEE चेयरमैन प्रोफेसर शलभ के हवाले से खबर छापी है कि कई बैंकों से रिपोर्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है. मालूम हो कि इस बार 1.8 लाख में से 1.2 लाख पुरुष उम्मीदवारों ने और कुल 50 हजार में से 32923 महिला उम्मीदवारों ने JEE Advanced के लिए आवेदन किया. इस परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाना है.

इस बार JEE Advanced में हैं ये बदलाव
JEE Advanced परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शमिल हैं, दोनों पेपर देना अनिवार्य है. इस बार JEE Advanced में दो बदलाव भी किये गये हैं, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी और अब JEE Main पेपर 1 के शीर्ष 2,22,000 के बजाय 2,24,000 शीर्ष उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होंगे.

JEEपरीक्षा क्या है
हर साल देशभर के NIT, IIT जैसे बड़ेसंस्थानों में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई JEE परीक्षाआयोजित कराती है. इसके तहत दो एंट्रेंस टेस्ट होते हैं, पहला- JEE Mains और दूसरा- JEE Advanced. JEE Mains के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को NIT, IIIT और CFTI और राज्यों के अन्‍य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है.

जानें डेट शिड्यूल
JEE Advanced 2018 के लिए पंजीकरण 2 मई 2018 बुधवार से शुरू होकर 8 मई की सुबह 10 बजे तक चला. प्रवेश पत्र 14 मई को मिलेगा. इसके बाद पेपर 1और पेपर 2 की परीक्षा 20 मई को होगी. उत्तर पुस्तिका का प्रकाशन 29 मई को होगा. रिजल्ट्स 10 जून को आयेंगे. JEE मेन 2018 के जरिये क्वालिफाई करनेवाले उम्मीदवारों को एक निश्चित समयसीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

क्‍या है JEE Advanced 2018
कानपुर आईआईटी 20 मई को जेईई एडवांस्‍ड 2018 की परीक्षा करायेगा. IIT JEE Advanced परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शमिल हैं, दोनों पेपर देना अनिवार्य है. इस बार JEE Advanced में दो बदलाव भी किये गये हैं, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी और अब जेईई मेन पेपर 1 के शीर्ष 2,22,000 के बजाय 2,24,000 शीर्ष उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें