11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे हॉल्ट पर कार्ड टिकट मिलना होगा बंद, थर्मल पेपर टिकट लाने की तैयारी

भागलपुर : छोटे स्टेशनों (हॉल्ट) पर मिलने वाले कार्ड टिकट को बंद करने पर रेलवे विचार कर रही है. जानकारों की मानें, तो 31 दिसंबर तक फैसला लिया जा सकता है. इस्टर्न रेलवे से हॉल्ट को कार्ड टिकट बिक्री के लिए भेजा जाता है. वहीं इस्टर्न रेलवे को लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस सप्लाई होती है. लखनऊ […]

भागलपुर : छोटे स्टेशनों (हॉल्ट) पर मिलने वाले कार्ड टिकट को बंद करने पर रेलवे विचार कर रही है. जानकारों की मानें, तो 31 दिसंबर तक फैसला लिया जा सकता है. इस्टर्न रेलवे से हॉल्ट को कार्ड टिकट बिक्री के लिए भेजा जाता है. वहीं इस्टर्न रेलवे को लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस सप्लाई होती है. लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कार्ड टिकटों की छपाई नहीं करने जा रहा है. रेलवे अगर कार्ड टिकट बंद करता है, तो थर्मल पेपर टिकट लायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से हॉल्ट में टिकट बेचने वालों को कंप्यूटर व रेलवे के टर्मिनल के साथ कनेक्शन भी दिया जा सकता है.
आठ हॉल्ट पर रोजाना हजार कार्ड टिकट की होती बिक्री
भागलपुर स्टेशन के जुड़े तकरीबन आठ ऐसे हॉल्ट है, जहां कार्ड टिकट की बिक्री होती है. उपलब्धता के अधार पर बुकिंग ऑफिस हॉल्ट को कार्ड टिकट बिक्री के लिए भेजता है.
जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा : एक रुपया अतिरिक्त पर स्टेशन से बाहर मिल रहा रेल टिकटरेल सफर से पहले यात्रियों को टिकट पाने के लिए स्टेशन काउंटरों पर लंबी लाइन में लगनी पड़ती है. काउंटर पर टिकट के लिए मारामारी तक हो जाती है. कभी-कभार ट्रेन तक छूट जाती है. इससे बचने के लिए ही रेलवे मालदा रेल डिवीजन ने भागलपुर, बांका, अभयपुर, कजरा व पीरपैंती में जगह-जगह जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक बहाल कर रखा है. यहां आसानी से रेल टिकट प्राप्त किया जा सकता है. इस सुविधा के बदलने यात्रियों को प्रति टिकट एक रुपये अतिरिक्त देना होगा.
कई सालों से एक रुपये मिल रहा कमीशन
जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) चलानेवालों को प्रति टिकट एक रुपये कमीशन मिलता है. ट्रेनों का किराया कई बार संशोधित हो चुका है. फिर भी अभी तक कमीशन एक रुपया ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें