11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग उगल रहा आसमान, नौनिहाल परेशान

गिरिडीह : मंगलवार को गिरिडीह का तापमान 39 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलने व सूर्य के रौद्र रूप के कारण लोग परेशान दिखे. खासकर स्कूल से लौटने के दौरान नौनिहाल व अभिभावक. दिन चढ़ते ही तापमान चढ़ने से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आये. सुबह साढ़े छह बजे से 11.30 बजे […]

गिरिडीह : मंगलवार को गिरिडीह का तापमान 39 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलने व सूर्य के रौद्र रूप के कारण लोग परेशान दिखे. खासकर स्कूल से लौटने के दौरान नौनिहाल व अभिभावक. दिन चढ़ते ही तापमान चढ़ने से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आये. सुबह साढ़े छह बजे से 11.30 बजे तक जिले के सभी सरकारी स्कूल संचालित किये जा रहे हैं.
जब स्कूल में छुट्टी होती है तो तापमान चरम पर रहता है. घर आते-आते बच्चे बेहाल हो जाते हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने 20 मई से 9 जून तक सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर रखी है. अभी ग्रीष्मावकाश होने में 11 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में अभिभावकों को चिंता सता रही है कि वे अपने बच्चों को कड़ी धूप व लू के थपेड़ों के बीच कैसे स्कूल भेजेंगे. बता दें कि जिले में 3418 सरकारी स्कूल संचालित हैं, वहीं जिला मुख्यालय में कई निजी विद्यालय भी हैं. निजी विद्यालय के बच्चे भी इस भीषण गर्मी में परेशान है. तापमान में वृद्धि होने से अभिभावक खासे परेशान हैं.
समय सारिणी में परिवर्तन करे प्रशासन : जिप उपाध्यक्ष
जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने डीसी को एक पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि इन दिनों गिरिडीह का पारा 39 डिग्री सेल्सियस से पार कर चुका है. ऐसे में सरकारी व निजी स्कूल के बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है. गर्म हवा बहने के कारण बच्चे व अभिभावक परेशान हैं. जिप उपाध्यक्ष श्री पासवान ने डीसी से भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय की समय सारिणी में परिवर्तन या गर्मी छुट्टी घोषित करने की मांग की है. ताकि नौनिहालों को राहत मिल सके.
डीसी के पास भेजी जायेगी संचिका : डीएसइ
डीएसइ कमला सिंह ने कहा कि 20 मई से सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित है. स्कूल की समय सारिणी में बदलाव को ले वे डीसी से बातचीत करेंगे और विभाग के स्तर से संचिका भेजी जायेगी. आदेश मिलने के बाद समय सारिणी में परिवर्तन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें