10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अन्तर्गत मौलानगर गांव निवासी सुगन यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ नीतू की मंगलवार की तड़के करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के मृतक के मित्र मौलानगर निवासी बिनो यादव के पुत्र राजा बाबू एवं गोपालपुर निवासी रामबालक यादव के पुत्र राजाराम […]

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के माणिकपुर ओपी अन्तर्गत मौलानगर गांव निवासी सुगन यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ नीतू की मंगलवार की तड़के करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के मृतक के मित्र मौलानगर निवासी बिनो यादव के पुत्र राजा बाबू एवं गोपालपुर निवासी रामबालक यादव के पुत्र राजाराम कुमार सलेमपुर भावा टाल के बहियार में ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहा था.
जुताई के दौरान दोनों ने अपने मित्र नीतीश कुमार उर्फ नीतू को फोन करके खेत में बुलाया. खेत जुताई के उपरांत दो मित्र पैदल बहियार के रास्ते अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से आगे चल रहे नीतीश कुमार उर्फ नीतू गंभीर रूप से झूलस कर बेहोश हो गया. उनके मित्र द्वारा आनन-फानन में घायल नीतीश को ट्रैक्टर से पीएचसी लाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जवान बेटे की असमय मौत से मृतक की मां अनुज देवी, भाभी रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर सूचना मिलते ही माणिकपुर ओपी एसएचओ दीपक कुमार, एसआई रवींद्र चौधरी,एसपी यादव एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. परिजनों के द्वारा भूमि विवाद को लेकर साजिश के तहत हत्या करने की बता कही गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें