9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर ने फिर सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

मुंगेर : सफाई के मामले में नगर निगम लाख बदलाव कर लें, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा. अबतक शहर की सफाई व्यवस्था पर शहरवासी व राजनीतिक दल अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. लेकिन अब नगर निगम के उपमेयर भी सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. उपमेयर सुनील […]

मुंगेर : सफाई के मामले में नगर निगम लाख बदलाव कर लें, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा. अबतक शहर की सफाई व्यवस्था पर शहरवासी व राजनीतिक दल अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. लेकिन अब नगर निगम के उपमेयर भी सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं.
उपमेयर सुनील राय ने कहा कि वर्तमान सफाई व्यवस्था निगम प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड 40 कासिम बाजार में मस्जिद मोड़ के समीप पिछले बीस दिनों से कूड़ा का अंबार लगा है और कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. सड़क के बीचों-बीच कूड़ा आ गया है और चौड़ी सड़क संकीर्ण हो गयी है. यही स्थिति मकससपुर तेल गोदाम के समीप का है. जहां सड़क पूरी तरह कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है. वैसे उपमेयर सुनील राय कोई पहली बार सफाई के मुद्दे पर असंतोष नहीं हुए हैं. उन्होंने पूर्व में भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया था और संबंधित एनजीओ के राशि भुगतान पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया था. लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही उपमेयर ने सफाई कार्य पर रहस्यमय ढंग से संतोष व्यक्त करते हुए राशि भुगतान की अनुशंसा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें