Advertisement
बिहार : रेलवे की लापरवाही, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति की बर्थ नहीं हुईं कन्फर्म
पटना : बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद मंगलवार को पटना से दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सात टिकट बुक कराये, जो कन्फर्म नहीं थे. टिकट कन्फर्म करने को लेकर जंक्शन सीआरएस को सूची भेजी गयी, लेकिन सीआरएस ने वीवीआईपी लिस्ट पूर्व मध्य रेल जोन को भेजी ही नहीं, जिसका परिणाम […]
पटना : बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद मंगलवार को पटना से दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सात टिकट बुक कराये, जो कन्फर्म नहीं थे.
टिकट कन्फर्म करने को लेकर जंक्शन सीआरएस को सूची भेजी गयी, लेकिन सीआरएस ने वीवीआईपी लिस्ट पूर्व मध्य रेल जोन को भेजी ही नहीं, जिसका परिणाम यह हुआ कि कार्यकारी सभापति का एक भी टिकट कन्फर्म नहीं हो सका. इधर कार्यकारी सभापति ट्रेन पकड़ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे, तो चार्ट में नाम नहीं देखकर वह भड़क गये. उन्होंने पूर्व मध्य रेल प्रशासन के साथ ही रेल मंत्री से भीशिकायत की.
इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार्यकारी सभापति को मुगलसराय कोटे से चार टिकट मुहैया करा कर दिल्ली के लिए भेजा गया.
कार्यकारी सभापति सोमवार को ही राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में चार बर्थ और थर्ड एसी में तीन बर्थ बुक करायी थी. टिकट कन्फर्म के लिए जंक्शन सीआरएस को भेज दिया. सीआरएस ने कार्यकारी सभापति के टिकट की सूची आठ मई के बदले नौ मई की तिथि में मुख्यालय भेज दी.
इससे एक भी बर्थ कन्फर्म नहीं हो सकी. इसकी शिकायत मिली तो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दानापुर रेल मंडल व पूर्व मध्य रेल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि बर्थ की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके बाद सेकेंड एसी में चार बर्थ मुगलसराय कोटे से उपलब्ध करायी गयीं, जिससे कार्यकारी सभापति दिल्ली के लिए रवाना हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement