15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडेड ट्रकों के खड़े किये जाने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

डेहरी : फोरलेन पर शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कोल डिपो के पास पहलेजा मोड़ पर बेतरतीब ढंग से ट्रकों के खड़े किए जाने से कभी भी कोई बड़ी सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. उक्त मोड़ पर से होकर कई स्कूल की बसें आती जाती है. यही […]

डेहरी : फोरलेन पर शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कोल डिपो के पास पहलेजा मोड़ पर बेतरतीब ढंग से ट्रकों के खड़े किए जाने से कभी भी कोई बड़ी सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. उक्त मोड़ पर से होकर कई स्कूल की बसें आती जाती है. यही नहीं पहलेजा रेलवे स्टेशन व झूला वनस्पति फैक्टरी में जाने का मुख्य सड़क भी वही है.
जिससे होकर प्रतिदिन सैकड़ों बस व ट्रक आती जाती हैं.मोड पर सड़क के ऊपर ट्रकों के खड़े किए जाने से दूर तक कोई वाहन आता दिखाई नहीं देता. जिस कारण एकबारगी फोरलेन पर पहलेजा रोड की तरफ से वाहनों के चढ़ने के बाद तेज गति से आती ट्रकों के कारण अक्सर दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रशासन के वरीय अधिकारियों से लेकर सड़क विभाग के अधिकारियों के पास गुहार लगाए जाने के बावजूद अभी तक कोई कारगर कार्रवाई होते नहीं दिख रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी इस क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी उक्त मोड़ पर अवैध ढंग से खड़े वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की निंदा कोई बड़ी दुर्घटना के घटित होने के बाद ही खुलेंगी.विदित हो कि उक्त स्थल के आसपास जवाहरलाल नेहरू कॉलेज,आईटीआई व अन्य संस्था भी स्थित है जिसमें हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें