11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साला के साथ मिलकर चचेरे भाई को मार डाला

गोपालगंज : जादोपुर थाने के बरईपट्टी गांव में साला के साथ मिलकर चचेरे भाई को चाकू घोंप कर मार डाला. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल जीजा व साला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]

गोपालगंज : जादोपुर थाने के बरईपट्टी गांव में साला के साथ मिलकर चचेरे भाई को चाकू घोंप कर मार डाला. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल जीजा व साला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की देर शाम जादोपुर थाने के बरईपट्टी गांव के विरंजय किसी काम के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान चिल्लाने की आवाज आयी.
दौड़कर राजेश्वरी शर्मा पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे विरंजय शर्मा उर्फ वीरेंद्र को कुचायकोट थाने के बेलवनवां गांव के विदेशी शर्मा, उसका पुत्र यशवंत शर्मा व रमेश साह, बरईपट्टी के संतोष शर्मा, संदीप शर्मा व बिट्टू शर्मा पटक-पटक कर पीट रहे हैं और वह चिल्ला रहा था. बेरहमी से पिटाई के बाद संतोष शर्मा और संदीप ने हाथ-पैर पकड़ लिया और यशवंत शर्मा ने चाकू निकाल कर घोंप दिया. चाकू से शरीर के कई जगहों पर हमले किये गये. उसके लहूलुहान होने पर सभी छोड़ कर भाग निकले.
आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे लेकर रात के 9.30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना पर जादोपुर के थानेदर रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों यशवंत शर्मा, विदेशी शर्मा, रमेश शर्मा व संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कप्तान राशीद जमा भी पहुंचकर कड़ी पूछताछ की.
ग्रामीणों ने आरोपितों को पहले पीटा, फिर पुलिस को सौंपा:
चाकू घोंपने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन हमलावरों यशवंत शर्मा, विदेशी शर्मा व रमेश साह को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, गंभीर रूप से घायल विरंजय उर्फ राजू शर्मा के साथ सदर अस्पताल में हमलावरों में से एक संतोष शर्मा को ग्रामीण पकड़कर ले गये. सदर अस्पताल में जब डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया तो ग्रामीणों ने संतोष शर्मा को भी पुलिस के हवाले कर दिया.
डेढ़ साल की मासूम के सिर से उठा पिता का साया: पति की मौत से पत्नी प्रभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह रोते-रोते बेसुध हो जा रही है. वहीं, परिजनों के चीत्कार से लोगों का कलेजा फट रहा है. प्रभावती छह माह की गर्भवती है. वहीं, मृतक की डेढ़ साल की पुत्री परी के सिर से पिता का साया उठ गया है.
पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मृतक विरंजय उर्फ राजू शर्मा के पिता राजेश्वरी शर्मा ने जादोपुर थाने में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में कुचायकोट थाने के बेलवनवां गांव के विदेशी शर्मा, उसका पुत्र यशवंत शर्मा व रमेश साह तथा बरईपट्टी के संतोष शर्मा, संदीप शर्मा व बिट्टू शर्मा शामिल हैं. प्राथमिकी में पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपितों में शामिल विदेशी शर्मा, यशवंत शर्मा, रमेश साह व संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, संदीप शर्मा व बिट्टू शर्मा फरार बताये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें