23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी : बेटों के नाम खोल रखी थी चिट फंड कंपनी

केसरिया (मोतिहारी) : रियल बांड मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी दिल्ली से 11 सौ करोड़ रुपये के गबन मामले में केसरिया पुलिस ने वर्ष 2016 में आरोपित तत्कालीन जिला पार्षद सत्यदेव प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया था. लेकिन हाइप्रोफाइल ड्रामा के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल से भागने व छूटने की चर्चा सामने आयी थी. पुलिस ने उन्हें […]

केसरिया (मोतिहारी) : रियल बांड मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी दिल्ली से 11 सौ करोड़ रुपये के गबन मामले में केसरिया पुलिस ने वर्ष 2016 में आरोपित तत्कालीन जिला पार्षद सत्यदेव प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया था. लेकिन हाइप्रोफाइल ड्रामा के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल से भागने व छूटने की चर्चा सामने आयी थी. पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था.

पूर्व जिप सदस्य श्री गुप्ता ने अपने बेटों के साथ मिल कर चिट फंड कंपनी खोली थी, जिसका नाम रियल बांड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड था. कंपनी 2007-08 में खोल मुख्यालय दिल्ली बनाया गया था. कपंनी के डायरेक्टर पूर्व जिला पार्षद का बेटा सोनू कुमार था. उसमें उनके चार बेटे सदस्य के रूप में थे. बिहार सहित देश के कई प्रांतों में इसकी शाखाएं खोली गयी और एजेंट के माध्यम से राशि खाते में जमा करायी गयी. बिहार के गया से सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये इस कंपनी में निवेश किया. इस दौरान जमा राशि को कंपनी के अधिकारी डकार कर फरार हो गये.

मामले में गया के सिविल लाइन थाने में पूर्व जिला पार्षद सहित उनके पांच बेटों के विरुद्ध कांड संख्या 551/13 दर्ज है. वही रंजन मंडल ने झारखंड के जामताड़ा न्यायालय 12 मार्च 2013 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कंपनी में फुलतकिया के विजय गुप्ता, गुड्डू साह व मंजय कुमार सहायक कर्मचारी के रूप में तैनात थे. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी विभागीय व दिल्ली की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी कर चुकी है. सभी घर से फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें