नयी दिल्ली : अक्सर, हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका आैर उसके परिवार का जीवन सुखमय हो. वजह यह है कि कोर्इ भी व्यक्ति कभी भी समय पर भरोसा नहीं कर सकता. अच्छे वक्त की बुरी बात यह है कि वह उड़ती हुर्इ पंछी के समान कब उड़ जाती है, किसी को पता नहीं चलता. राहुल एक सफल इंजीनियर हैं. वह बहुत अच्छी सैलरी पाते हैं आैर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. उनके पिता ने उन्हें हायर आैर टेक्निकल एजुकेशन दिलाने के लिए शिक्षा ऋण लिया था. राहुल अब अच्छी तरह से जीवन-यापन कर रहे हैं और अपने सभी घरेलू खर्चों का ख्याल रखने के साथ-साथ बैंक को टेक्निकल एजुकेशन के लिए पिताजी की आेर से लिये गये शिक्षा ऋण का किस्त भी चुका रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः सबसे बड़ी बजट घोषणा मोदीकेयर की सफलता के लिए चाहिए 1.20 लाख करोड़ वार्षिक प्रीमियम
राहुल की दो साल पहले शादी हो गयी आैर अब उनकी छह महीने की बेटी है. उनके पिता इस भरोसे के साथ रिटायर हुए कि राहुल अब पूरी तरह से सबकुछ मैनेज कर सकते हैं, लेकिन एक दिन जब राहुल के सीने का दर्द इतना गंभीर था कि वह बेहोश हो गया. राहुल को उसके सीने में एक गांठ का पता चला. यह इतना खतरनाक था कि डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा. उनके पिता ने सर्जरी के लिए अपने सभी पेंशन धन और बचत का इस्तेमाल किया, जबकि घर के गहने पैसों के लिए गिरवी रख दिये. आर्थिक मदद के लिए उन्हें अपने रिश्तेदारों से पूछना पड़ रहा था. सर्जरी सफल रही, लेकिन हालात पटरी पर नहीं थे. राहुल अब भी कमजोर थे कि वह अभी भी ऑफिस नही जा पा रहे थे, जिस कारण घर में वित्तीय संकट छा गया. जब वह वापस ऑफिस ज्वाइन नहीं करता, तब तक उसके घर के हालात इतने खराब ही रहेंगे तथा बाद मे भी कमाई से कोई बचत हीं नहीं हो रही थी.
अगर सर्जरी असफल हो जाती, तो राहुल के परिवार का ख्याल कौन रखता? यह आपके जीवन की, मेरे जीवन की या किसी और जीवन की कहानी हो सकती है. हम अक्सर हमारे जीवन और स्वास्थ्य का ख्याल रखना भूल जाते हैं, कि हमारे प्रियजनों और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा जा सके, लेकिन क्या होगा अगर इन सभी लापरवाही के कारण आप अपने परिवार की दुर्दशा और दुःख का एकमात्र कारण बन जाए. मार्केट में कई स्वास्थ्य और जीवन बीमा योजनाएं है कि कोई भी व्यक्ति अपने प्रियजनों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उन्हे चुन सकते है.
स्वास्थ्य और जीवन बीमा
मार्केट में ऐसे कई बीमा विकल्प हैं, जो पॉलिसीधारक के स्वास्थ्य और जीवन को सुरक्षा प्रदान करते हैं. जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा आपके परिवार और आश्रितों को किसी भी वित्तीय संकट से सुरक्षा परदान करने का सबसे अच्छा तरीका है, जो किसी के असामयिक मौत या फिर स्वास्थ्य संकट के समय काम आता है. बीमा कंपनी को तय राशि का भुगतान करना पड़ेगा और बदले में बीमा कंपनी पॉलिसीधारक को जीवन बीमा के तहत पॉलिसीधारक के असामयिक निधन के मामले में परिवार के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करने का आश्वासन देता है, जबकि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बीमाधारक को नकद रहित उपचार, चोट या बीमारी के कारण पॉलिसीधारक के अस्पताल में होने वाले आॅपरेशन और चिकित्सा में हुए खर्चों की भरपार्इ करने का वादा करता है. इसके अलावा, जीवन बीमा बीमा आयकर अधिनियम 1, 9, 61 की धारा 80 सी के तहत कर छूट प्रदान करता है तथा स्वास्थ्य बीमा आयकर अधिनियम 1, 9, 61 की धारा 80 डी के तहत कर छूट प्रदान करता है.
जीवन और स्वास्थ्य बीमा के प्रकार
भारत में विभिन्न प्रकार के जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी हैं. कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने परिवार और खुद के लिए बीमा चुन सकता है. कुछ लोकप्रिय पॉलिसी निम्नलिखित हैं…
स्वास्थ्य बीमा
व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी : व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी किसी भी व्यक्ति को उसकी बीमारी के खिलाफ कवर प्रदान करती है और यह नकद रहित और अस्पताल व्यय प्रतिपूर्ति जैसे विभिन्न लाभ प्रदान करती है. लेकिन, इस नीति के तहत बीमा राशि केवल एक व्यक्ति के लिए है. आप इसके तहत विभिन्न ऐड-ऑन का आनंद ले सकते हैं और प्रीमियम बीमित व्यक्ति की उम्र से निर्धारित होता है. (Know Your Health Insurance Premium)
परिवार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी : पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी विभिन्न बीमारियों के खिलाफ पूरे परिवार के सदस्यों को एक एकल सुरक्षा कवर प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत पाॅलिसीधारक के परिवार के सभी सदस्य या पॉलिसी अवधि के दौरान एक या एक से अधिक दावे के लिए एक सदस्य द्वारा बीमित राशि का लाभ उठाया जा सकता है.
शल्य चिकित्सा और गंभीर बीमारी बीमा पॉलिसी : यह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी इसलिए बेहतर है, क्योंकि अगर किसी के परिवार के सदस्यों मे कुछ गंभीर बीमारी जैसे गुर्दे की विफलता, लकवा, कैंसर, हार्ट अटैक आदि का कुछ पारिवारिक इतिहास है. ऐसी बीमारी की दवा और उपचार बहुत महंगे होते हैं. इसलिए यह स्वास्थ्य बीमा योजना आपको एकमुश्त लाभ की तरह लाभ प्रदान करती है.
जीवन बीमा
टर्म इंश्योरेंस : टर्म इंश्योरेंस जीवन बीमा का सबसे सरल और सस्ता रूप है. यह सुनिश्चित करता है कि पॉलिसीधारक के परिवार को बीमाधारक की मौत के बाद एक बड़ी एकमुश्त राशि मिलती है. यह बीमाकृत को कोई मृत्यु लाभ प्रदान नहीं करता है. (Know Your Term Insurance Premium)
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) : अगर कोर्इ व्यक्ति जीवन सुरक्षा के साथ अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं, तो यह सबसे अच्छी योजना है. यह इस तरह से काम करता है कि प्रीमियम राशि दो भागों में विभाजित है. एक जीवन बीमा के लिए है और दूसरा इक्विटी और ऋण के लिए है. (Check Your Ulip Plan Premium)
बंदोबस्ती नीति : यह पॉलिसीधारक को दोहरा लाभ भी प्रदान करता है. प्रीमियम दो तरीकों से विभाजित है. एक बीमा राशि के प्रति है, जबकि प्रीमियम का शेष हिस्सा इक्विटी और ऋण में निवेश किया जाता है. तो आप, कोई भी सर्वोत्तम जीवन और स्वास्थ्य बीमा कवर का चयन कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.