बीजापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बीजापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में प्रदेश का जो हाल किया है उससे नाराज जनता उन्हें पांच साल की कठोर सजा देगी. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम 15 को आयेंगे, लेकिन कांग्रेस अभी से अपनी हार के कई बहाने तलाश रही है. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां उपस्थित लोग बतायें, क्या कर्नाटक में एक भी ऐसा मंत्री है, जिसपर भ्रष्टाचार का आरोप ना लगा हो. यह भ्रष्ट लोगों की सरकार है, जिसे जनता जनार्दन ने सजा देने का ठान लिया है.वह प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा का भ्रम फैला रही है, क्योंकि वह जानती है कि भाजपा जीतकर आने वाली है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब कर्नाटक सूखे की समस्या से जूझ रहा था उस वक्त कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या किया? कर्नाटक के बड़े मंत्री उस वक्त किसानों की चिंता करने के बजाय दिल्ली में राजनीति करने में व्यस्त थे.मोदी ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए कांग्रेस की सरकार ने कुछ भी नहीं किया. यहां बीजापुर में भी एक घटना हुई है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिन एनडीए की सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए सख्त कानून बनायें हैं.