बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय आज
धनबाद. राज्य सरकार की निर्धारित बाजार फीस को लेकर जमाडा की बैठक मंगलवार को 11.00 बजे शुरू होगी. इसमें पिछली बैठक में लिए निर्णय के आलोक में अब तक हुई पहल की समीक्षा होगी. बाजार फीस पर आगे क्या कदम उठाये जायेंगे इसपर भी निर्णय लिया जायेगा. बैठक जमाडा एमडी सह ननि के नगर आयुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में होगी.
क्या हुआ था पिछली बैठक में : जीटा के प्रतिनिधिमंडल की अपील पर जमाडा एमडी ने निर्णय लिया था कि इसके लिए पहल की जायेगी कि पहले इस मद में बकाया राशि देने की पहल करें.
कितनी कंपनियां, कितना बकाया : बाजार फीस मद में बड़े-छोटे मिलाकर कुल 117 एजेंसी हैं. इन्हें राज्य सरकार के नियम के अनुसार गैर कृषि उत्पाद 17 उत्पादों मेें बिक्री का एक प्रतिशत राज्य सरकार को बाजार फीस के रूप में देना है.
वर्ष 2006 से लागू इस फीस में अब तक सूद समेत लगभग 43 अरब 58 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसमें बीसीसीएल ही एक मात्र ऐसी एजेंसी है जो बाजार फीस का भुगतान कर रही है. कुछ एजेंसियों ने कोर्ट की भी शरण ली है, जिनका मामला न्यायालय में लंबित है. इनमें इंडियन ऑयल ने कोर्ट से स्टे ले रखा है. जबकि इसीएल, सीसीएल, बीएसएल, टिस्को सहित कई बड़ी एजेंसियां भी बकायेदारों की सूची में शामिल हैं.