Advertisement
कोलकाता : अब बस में सुनाई नहीं देगी ”टिकट-टिकट”
बिना कंडक्टर के स्वयं टिकट ले पायेंगे यात्री प्रथम चरण में उतारी जायेंगी 80 बसें कोलकाता : बस में चढ़ते ही एक आवाज सुनाई देने लगती है टिकट-टिकट. बस कंडक्टर की यह आवाज सुन कर लोगों का हाथ उनके बटुवे पर चला जाता है. लेकिन अब महानगर में बस टिकट-टिकट की आवाज सुनाई नहीं देगी. […]
बिना कंडक्टर के स्वयं टिकट ले पायेंगे यात्री
प्रथम चरण में उतारी जायेंगी 80 बसें
कोलकाता : बस में चढ़ते ही एक आवाज सुनाई देने लगती है टिकट-टिकट. बस कंडक्टर की यह आवाज सुन कर लोगों का हाथ उनके बटुवे पर चला जाता है. लेकिन अब महानगर में बस टिकट-टिकट की आवाज सुनाई नहीं देगी.
विशेष कर सरकारी बसों में. पश्चिम बंगाल के परिवहन विभाग द्वारा महानगर में बहुत जल्द ई-बस सेवा शुरू की जायेगी, जिसमें कंडकटर नहीं होगा. बल्कि अपना बस का टिकट स्वयं ले पायेंगे. बस में एक स्वचालित टिकट वेडिंग मशीन लगी होगी, जहां से लोग स्वयं टिकट ले पायेंगे. इस संबंध में राज्य के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में महानगर में 80 बसें उतारी जायेंगी. अगले एक महीने के अंदर ये बसें महानगर के विभिन्न रूटों पर चलाई जायेंगी.
बैटरी से चलेंगी बसें
उन्होंने बताया कि ये सभी बसें बैटरी चालित होंगी और इन बसों को उतारने से पहले विभिन्न बस डिपो में बैटरी चार्जर लगाये जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के बस टर्मिनसाें में 30 चार्जर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि महानगर के लोगों को बेहतर परिसेवाएं दी जा सके. इनमें 10 टर्बो बैटरी चार्जर मशीनें हाेंगी. इसके साथ ही बसों पर सोलर पैनल भी लगाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे इन बसों की बैटरी स्वत: रिचार्ज भी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement