15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समेत इन आठ राज्यों में भारी बारिश व तूफान का अलर्ट, राजस्थान में बवंडर

बीकानेर में उठा बवंडर आसमान में छा गया धूल का गुबार नयी दिल्ली : उत्तरी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों के अलावा दक्षिणी भारत के दूरदराज इलाकों में मंगलवार को आंधी तूफान और भारी बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है. तू्फान के दौरान 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. खराब […]

बीकानेर में उठा बवंडर आसमान में छा गया धूल का गुबार

नयी दिल्ली : उत्तरी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों के अलावा दक्षिणी भारत के दूरदराज इलाकों में मंगलवार को आंधी तूफान और भारी बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है.

तू्फान के दौरान 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. खराब मौसम की आशंका में राजधानी दिल्ली में बुधवार को सायंकालीन स्कूलों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि कल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में तूफान और बारिश आने की पुरजोर आशंका है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में संभावित तूफान कमजोर पड़ गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली सहित आठ राज्यों में तूफान की चेतावनी को बरकरार रखा है, इसके मद्देनजर सभी संबद्ध राज्यों में आपदा प्रबंधन केन्द्रों से हर स्थिति से निपटने के लिये जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है.

पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा और साथ ही बिहार और दक्षिण में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल के दूरदराज के हिस्सों में भी तूफान और बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर में पहाड़ी इलाकों से होते हुए मैदानी इलाकों में पंहुचेगा. इसकी वजह से सोमवार रात से मंगलवार तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें