Advertisement
झारखंड : हाथी के हमले में मां की मौत, बेटी गंभीर, रेफर
कर्रा : प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर कुदा ग्राम के पास जंगली हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला जबकि हाथी के हमले में उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतका कुंती देवी (40 वर्ष) कुदा ग्राम निवासी श्याम सुंदर सिंह की पत्नी थी. घायल बच्ची का नाम तारामनी […]
कर्रा : प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर कुदा ग्राम के पास जंगली हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला जबकि हाथी के हमले में उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतका कुंती देवी (40 वर्ष) कुदा ग्राम निवासी श्याम सुंदर सिंह की पत्नी थी. घायल बच्ची का नाम तारामनी कुमारी (12 वर्ष) है.
घटना के संबंध में श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम कुंती देवी बेटी के साथ जंगल से चार (फल) तोड़ कर घर लौट रही थी. उसी समय जंगल में विचरण कर रहे हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया. घटना में कुंती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से जख्मी तारामनी कुमारी को सीएचसी कर्रा पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, थाना प्रभारी उदय गुप्ता सीएचसी पहुंचे व घायल बच्ची का हाल लिया. इधर, देर शाम सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाइक ने श्याम सुंदर सिंह को अनुग्रह राशि के तहत तत्काल 20 हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement