10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकर कलस्टर योजना के लिए 2.5 करोड़ स्वीकृत

बिहारशरीफ : बुनकरों के दिन जल्द बहुरेंगे. आधुनिकता के बीच बेहतर कार्यों को लेकर पिछड़े भी नहीं रहेंगे और बुनकरों के परिवार भी खुशहाल होंगे. बुनकर कलस्टर योजना के लिए मिली कुल 2.5 करोड़ की स्वीकृति से यह संभव हो सकेगा. फिलहाल इस कलस्टर के लिए उद्योग विभाग के खजाने में कुल 65 लाख रुपये […]

बिहारशरीफ : बुनकरों के दिन जल्द बहुरेंगे. आधुनिकता के बीच बेहतर कार्यों को लेकर पिछड़े भी नहीं रहेंगे और बुनकरों के परिवार भी खुशहाल होंगे. बुनकर कलस्टर योजना के लिए मिली कुल 2.5 करोड़ की स्वीकृति से यह संभव हो सकेगा. फिलहाल इस कलस्टर के लिए उद्योग विभाग के खजाने में कुल 65 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो कलस्टर योजना से लाभान्वित सैकड़ों बुनकर आधुनिकता के बीच अपनी खो रही पहचान को विश्व के पटल पर बनाने में सफल रहेंगे.
सीडी की नियुक्ति के पश्चात प्रखंडस्तरीय कलस्टर विकास कार्य चलाया जायेगा. इस संबंध में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शत्रुधन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कलस्टर योजना के लिए कुल 2.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की भी इस कलस्टर योजना पर अंतिम मुहर लग चुकी है. इसके अलावा हस्तकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बसवन बिगहा प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड के प्रखंडस्तरीय कलस्टर विकास योजना से भी स्वीकृति प्रदान की गयी है. महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना से बुनकरों के कार्यों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. साथ ही बुनकरों को रंगाई, बुनाई, छपाई एवं डिजाइनिंग के लिए दूसरे प्रदेश भेजा जायेगा, जहां से नयी तकनीक सीखेंगे. उन्होंने बताया कि कलस्टर डेवलपमेंट स्कीम के लाभुकों के चयन के लिए सोमवार को एक टीम गठित कर दी गयी है. इस टीम में बुनकर सेवा केंद्र बरारी (भागलपुर) के उप निदेशक हीरा लाल, तकनीकी अधीक्षक नरोत्तम कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक शत्रुधन प्रसाद सिन्हा व प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति की अध्यक्ष लाखो देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें