22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 3,999 के इस स्मार्टफोन में है 8MP कैमरा और फेस अनलॉक फीचर…!

नयी दिल्ली : कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करने की लड़ाई में पैनासोनिक ने बड़ा दांव खेला है. कंपनी ने सोमवार को भारत में अपनी पी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन पी95 लांच कर दिया है. पैनासोनिक पी95 की कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल में यह […]

नयी दिल्ली : कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करने की लड़ाई में पैनासोनिक ने बड़ा दांव खेला है. कंपनी ने सोमवार को भारत में अपनी पी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन पी95 लांच कर दिया है.

पैनासोनिक पी95 की कीमत 4,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल में यह छूट के साथ 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल 13 मई से 16 मई तक चलेगा. फोन को ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में लांच किया गया है. इस कीमत के साथ, पैनासोनिक पी95 शाओमी रेडमी 5ए जैसे कई एंट्री लेवल हैंडसेट्स को कड़ी चुनौती देगा.

पैनासोनिक पी95 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है. इस फोन में जीरो शटर लैग है, जिसका मतलब है कि तस्वीरें बिना किसी देरी के कैद हो जाती हैं.

8MP सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी वाला यह 4G स्मार्टफोन मिल रहा इतने सस्ते में…!

कंपनी का दावा है कि ऑटो-सीन डिटेक्शन मोड के जरिये फोन का कैमरा बैकग्राउंड कंडीशंस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. सबसे खास बात यह है कि एंट्री-लेवल दाम वाला यह स्मार्टफोन फेस और वॉइस रिकग्निशन फीचर के साथ आता है.

साथ ही, इसमें ऑन बॉडी डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है, जिससे ये यूजर के हाथ में आते ही खुद अनलॉक हो जाता है.

Panasonic P95 के फीचर्स

  • 5 इंच एचडी डिस्प्ले
  • 720×1280 पिक्सलरेजॉल्यूशन
  • 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर
  • 1GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज, 128GB तक एक्सपैंडेबल
  • 8MP रियर कैमरा ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ
  • 5MP का फ्रंट कैमरा
  • एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा सपोर्ट
  • 2300mAh की बैटरी
  • डाइमेंशन 141×70.5×7.95 mm
  • वजन 164 gram
  • एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, FM रेडियो और USB 2.0 पोर्ट मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें