21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU में अराजकता फैलाने के आरोप में हिन्दू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने को लेकर गत दो मई को विश्वविद्यालय परिसर में बवाल करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां डालने के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी […]

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने को लेकर गत दो मई को विश्वविद्यालय परिसर में बवाल करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां डालने के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश वार्षणेय और उसके साथी अमित गोस्वामी को कल गिरफ्तार किया गया.

स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ एएमयू में दो मई को हुए बवाल के सिलसिले में नामजद मामला दर्ज है. सूत्रों के मुताबिक वार्षणेय और गोस्वामी को दंगा भड़काने और दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर एएमयू परिसर में हंगामा करने के बाद सोशल मीडिया पर घृणा फैलाने वाली और आपत्तिजनक टिप्पणियां डालने का भी इल्जाम है. इस बीच, शहर के संवेदनशील इलाकों में कल मोटरसाइकिल सवार नौजवानों द्वारा जुलूस निकाले जाने और एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी होने के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये वार्षणेय डिग्री कॉलेज से जुलूस निकालने की नाकाम कोशिश किये जाने के बाद शहर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है.

अलीगढ़ जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता ने बताया कि कल गिरफ्तार किये गये युवक कथित रूप से एएमयू में हुए हंगामे के साथ-साथ कल पुराने शहर में माहौल खराब करने में भी सक्रिय थे. बहरहाल, जिले में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. पुलिस सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इस बीच, शहर मुफ्ती मौलाना खालिद हमीद ने पुलिस से कहा, यदि भड़काऊ नारेबाजी करने वाले युवाओं को अगर मुस्तैदी से नहीं रोका गया तो शहर का माहौल बिगड़ने का खतरा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद चौधरी बृजेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन से शहर के अमन में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आग्रह किया.

उन्होंने कल धर्म समाज डिग्री कॉलेज के शौचालय में जिन्ना की तस्वीरें चिपकाने की घटना की जांच के लिये तुरन्त कदम उठाने की मांग भी की. सिंह ने जिलाधिकारी से यह भी पूछा है कि जिले के खैर स्थित लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर आखिर क्यों उतार दी गयी है? मालूम हो कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगे होने से नाराज हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने गत दो मई को परिसर में घुसकर हंगामा और नारेबाजी की थी. एएमयू छात्र संघ ने हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इस मांग के समर्थन में परिसर के गेट पर एकत्र हुए एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बलप्रयोग किया था. इसमें विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी छात्र घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से एएमयू के छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन धरने पर हैं.

यह भी पढ़ें-
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगलों के हकदार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें