बेंगाबाद : झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की गेनरो पंचायत के साठीबाद गांव की है. गांव में कई दिनों से ट्रैक्टर से बैट्री चोरी घटनाएं हो रही थीं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश था. बेंगाबाद के थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जिन लोगों ने युवक को पीटा है, उनकी पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
रविवार को दोपहरमें ग्रामीणों ने शक के आधार पर देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित बांसडीह निवासी क्रशर मैकेनिक मो. सरफुद्दीन को पकड़ लिया. बैट्री चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे
ग्रामीणों का कहना है कि सरफुद्दीन ने चोरी की बात स्वीकार की. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने सरफुद्दीन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामले की सूचना पाकर बेंगाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सरफुद्दीन को भीड़ से बचाकर गंभीर अवस्था में बेंगाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. गिरिडीह ले जाने के दौरान रास्ते में ही सरफुद्दीन ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि दोपहर करीब तीन बजे सरफुद्दीन बाइक से मधुपुर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच गेंदरो-करमजोरा मुख्य मार्ग स्थित साठीबाद गांव में ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. बैट्री चोरी में शामिल होने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.