Advertisement
पटना : 74 से 76 % मार्क्स पर जनरल केटेगरी का एआईआर में स्थान
10 और 11 जून को होगा वर्कशॉप का आयोजन पटना : पिछले साल की तुलना में इस बार नीट का पेपर कठिन था. तीनों विषय में पिछले साल से कठिन सवाल इस बार पूछे गये. परीक्षा में फिजिक्स से 45, केमिस्ट्री से 45 व बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे गये. परीक्षा में फिजिक्स का पेपर […]
10 और 11 जून को होगा वर्कशॉप का आयोजन
पटना : पिछले साल की तुलना में इस बार नीट का पेपर कठिन था. तीनों विषय में पिछले साल से कठिन सवाल इस बार पूछे गये. परीक्षा में फिजिक्स से 45, केमिस्ट्री से 45 व बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे गये. परीक्षा में फिजिक्स का पेपर ज्यादा कठिन था. फिजिक्स के प्रश्नों में मकैनिक्स-14, मॉडर्न-7, करेंट और मैगनेट-7, इलेक्ट्रोस्टेट-4, लाइट-5, एसएचएम बेव-3, हिट और थर्मोडाइनेमिक्स-5 चैप्टर्स से पूछे गये और इस विषय में पूछे गये प्रश्नों का लेवल पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन था.
लगभग 60 प्रतिशत प्रश्न आसान थे. 20 प्रतिशत प्रश्न थोड़े अधिक कान्सेप्ट बेस्ड थे और 20 प्रतिशत प्रश्न कठिन थे. यह जानकारी गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री में फिजिकल केमिस्ट्री से 15 प्रश्न, ऑरगेनिक केमिस्ट्री से 15 व इनऑरगेनिक केमिस्ट्री से 15 प्रश्न पूछे गये. इनऑरगेनिक व ऑरगेनिक केमिस्ट्री के ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी से पूछे गये थे.
पिछले साल की तुलना में इस बार नीट का पेपर रहा कठिन : बिपीन सिंह ने कहा कि केमिस्ट्री का भी पेपर पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन था. बायोलॉजी में बॉटनी से 58 प्रश्न और जूलॉजी से 32 प्रश्न पूछे गये. कुछ प्रश्नों को छोड़ कर बायोलॉजी के सभी प्रश्न एनसीईआरटी से पूछे गये. बायोलॉजी का पेपर भी पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन था. पूरे नीट पेपर का एनालिसिस के बाद उन्होंनेकहा कि लगभग 74 से 76 प्रतिशत मार्क्स पर जनरल केटेगरी के छात्रों को ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा से एमबीबीएस मिलने की संभावना है. अलग-अलग स्टेट का 85 प्रतिशत कोटा के द्वारा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस
कोर्स के लिए दाखिला लिया जाता है और इसका कट ऑफ राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है.उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड के छात्रों को रिजल्ट के बाद होनेवाले काउंसेलिंग से संबंधित
किसी समस्या में सहयोग करने के लिए हमारी संस्था की ओर से 10 व 11 जून को एक वर्कशॉप आयोजित की जा रही है, जिसमें काउंसेलिंग
से संबंधित टेक्नीकल जानकारी दी जायेगी और साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें सहयोग किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement