10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : गुडविल पार्क की स्वच्छता तार-तार

मिहिजाम : गुडविल पार्क का गुडविल इतना खराब है कि लोग वहां जाने से भी कतराने लगे हैं. मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर गुडविल पार्क का निर्माण किया गया था. इस पार्क में बैठने के लिए सीमेंट व ईंट से बनी सीटें […]

मिहिजाम : गुडविल पार्क का गुडविल इतना खराब है कि लोग वहां जाने से भी कतराने लगे हैं. मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर गुडविल पार्क का निर्माण किया गया था. इस पार्क में बैठने के लिए सीमेंट व ईंट से बनी सीटें बनायी गयी एवं पर्यावरण के लिये पेड़ पौधे भी लगाये गये थे.
मगर बनने के कुछ ही दिनों बाद इसका रख-रखाव प्रभावित हो गया. वर्तमान में पार्क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ही तार-तार हो गया. बताया जाता है कि शहर की सारी गंदगी नगर परिषद की गाड़ियों में लादकर पार्क में फेंका जा रहा है. जिससे यहां का वातावरण प्रदूषित तो हो ही रहा है. वहीं लोगों को भी गंदगी से परेशानी हो रही है.
पार्क कहीं डंपिंग यार्ड ना हो जाये घाेषित
आज के समय में यह पार्क कम डंपिंग यार्ड ज्यादा लगने लगा है. लोग यहां बैठना तो दूर इसके करीब से भी गुजरने से घबराते हैं. लोग आसपास से जब कभी भी गुजरते हैं तो नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं.
जागरूकता का नहीं होता असर
हाल ही में नगर परिषद का चुनाव संपन्न हुआ है. चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर शहर के कई इलाकों में होर्डिंग लगाये गये थे. सभी जगह कूड़ेदान लगाया गया था. जहां जरूरत नहीं था. वहां भी कूड़ेदान लगाया गया. सबसे अधिक कूड़ादान मेन रोड पर लगाया गया. चुनाव को देखते हुए रात में भी सफाई कर्मी नगर की सफाई किया करते थे. लेकिन चुनाव के बाद का हाल ये है कि मिहिजाम के सारे वार्डों में गंदगी का अंबार लग गया है. मिहिजाम हटिया, आम बागान, किशोरी गली वार्ड 14, आंबेडकर नगर, गांधी नगर, वार्ड 10 के लोग गंदगी से परेशान हैं.
सुधि लेने वाला कोई नहीं
पार्क में अंडे के छिलके, सड़ी गली सब्जी, फल, दुकानों के कूड़े कचरे, पॉलीथिन, घरों के कचरे के अलावे ईंट व पत्थर से पूरी सड़क भरी पड़ी है. जिसके कारण कूड़े रास्तों पर ही फेंके जा रहे हैं. वहीं मच्छरों को रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन शाम में मोटरसाइकिल द्वारा धुआं दिया जाता था. बताया जाता है कि अब यह सेवा भी बंद हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें