गुमला के भरनो थाना के करौंदाजोर गांव में शनिवार देर रात ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में भरनो थाना के मुंडा मसिया गांव निवासी अजय लोहरा का पुत्र राजू लोहरा और बसिया के बोंगालोया जामटोली गांव निवासी रामनाथ उरांव की पत्नी रामी उरांइन की मौत हो गयी.
वहीं झापाटोली गांव निवासी मुन्ना उरांव और गादे उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक ट्रैक्टर और घायलों को छोड़कर भाग गया. राजू और रामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मुन्ना और गादे गंभीर रूप से घायल हो गये.