13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिला सम्मान”

बलिया : उज्ज्वला योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. महिलाएं लकड़ी से खाना बनाकर धुएं से होने वाली विभिन्न बीमारियों का शिकार होती थी. इस योजना के चालू होने से महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ बीमारियों से भी छुटकारा मिल रहा है. उक्त बातें ग्राम स्वराज […]

बलिया : उज्ज्वला योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. महिलाएं लकड़ी से खाना बनाकर धुएं से होने वाली विभिन्न बीमारियों का शिकार होती थी. इस योजना के चालू होने से महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ बीमारियों से भी छुटकारा मिल रहा है. उक्त बातें ग्राम स्वराज अभियान के तहत डंडारी प्रखंड के सुघरन गांव पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है. ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा बेगूसराय के 13 गांवों में सात महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी की गयी है जिसमें उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, आयुष्मान योजना, जन-धन योजना, इंद्रधनुष योजना, दुर्घटना बीमा योजना शामिल हैं. इन योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने गांव में किये गये केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा कर गांव के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. गांव के लोगों की समस्याएं सुन मौके पर मौजूद अधिकारी से समस्याओं का निदान के लिए आगामी 24 घंटे में लक्ष्य को पूरा करने को कहा. जिस पर डंडारी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान रजनीश कुमार ने गांव के 10 महिला पुरुष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डंडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार गुड्डू एवं संचालन युवा अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनमोहन सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ मो शकील अहमद, इंडेन गैस कर्मी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, पार्टी नेता राम चंदर सिंह, रामभज्जु सिंह, पारस कुमार साह, झुन्ना देवी, मुखिया पति राम उदगार महतो, बांक मुखिया अमरजीत साहनी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव
चेरियाबरियारपुर. बच्चे गांव के भविष्य होते हैं. सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे जब शिक्षित बनेंगे,तब अपने आप विकास की किरण फुटेगी. और गांवों के खेत खलिहानों में भी खुशहाली आयेगी. इसके लिए बच्चों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उक्त बातें मध्य विद्यालय करोड़ खांजहांपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कही. उन्होंने उक्त परीक्षा में गांव के एक सौ छात्रों को सम्मिलित करवाने के लिए वार्ड सदस्य भोला प्रसाद चौधरी के सोच की प्रशंसा की. उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर बल देते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.एनएसटी के संयोजक एच एन सिंह ने संस्था का परिचय कराते हुए उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी. इसके पूर्व विधान पार्षद ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन सुनील गोस्वामी ने की.समारोह में प्रमुख विनीता नुतन, जिप सदस्य इंदु देवी, दीपक सिंह,सरपंच द्रोपदी देवी, पंसस रचना कुमारी, श्रवण सहनी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें