लखनऊ : एक महिला वकील ने अपने ही वरिष्ठ सहकर्मी अधिवक्ता पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि ‘मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को भयानक परिणामों के साथ धमकी दी जा रही है.’ साथ ही पीड़िता ने कहा कि 21 अप्रैल, 2018 को ही मामला दर्ज कराये जाने के बाद अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
Lucknow: Woman lawyer alleges that a senior lawyer has physically & sexually assaulted her. The victim says 'Me & my family members are being threatened with terrible consequences. A case was registered on April 21 but no action has been taken as yet'. pic.twitter.com/yIv86FISII
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2018
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी अधिवक्ता सतीश कुमार शर्मा पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए 21 अप्रैल, 2018 को प्राथमिकी दर्ज करायी. शिकायतकर्ता महिला ने थाने को दी गयी तहरीर में बताया है कि हाइकोर्ट में अपने वरिष्ठ आरोपित सहकर्मी सतीश कुमार शर्मा के साथ करीब तीन सालों से वह प्रैक्टिस कर रही है. आरोपित सतीश उसकी अक्सर पिटाई करता था और जबरन कमरे में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित सतीश की तलाश शुरू कर दी. मामले में एसपी अनुराग वत्स ने भी बताया था कि महिला अधिवक्ता ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी अधिवक्ता पर बलात्कार का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
वहीं, मामला दर्ज कराये जाने के करीब दो हफ्ते बीत जाने के बावजूद आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित द्वारा पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को भयानक परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.