काबुल : अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अज्ञात सशस्त्र लोगों ने एक भारतीय आधारभूत ढांचा कंपनी के छह भारतीय और एक अफगान कर्मचारी का आज अपहरण कर लिया. ‘ टोलो न्यूज ‘ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना प्रांत की राजधानी पुल ए खुमरी के बाग ए शमल गांव में हुई. इन लोगों का अपहरण उस समय हुआ जब वे उस क्षेत्र में जा रहे थे. जहां कंपनी केईसी ने एक बिजली उप केंद्र का ठेका लिया है. बगलान प्रांत परिषद ने घटना को तालिबान से जोड़ा है. अपहरण की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
विदेश सेवा के अधिकारियों ने अपहरण की पुष्टि की. अफगान दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल अफगानिस्तान में 150 भारतीय इंजीनियर और एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. हम अपने इंजीनियर को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक तय नहीं हो पाया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. हालांकि 2016 में एक भारतीय नागरिक का अपहरण किया गया था. 40 दिनों बाद उसे छुड़ाने में दूतावास कामयाब रहे.