22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी पुसवा मुंडा की सीआइडी जांच हुई पूरी, जहर से मौत की आशंका

रांची : होटवार जेल के बंदी रहे चान्हो निवासी युवक पुसवा मुंडा की मौत की जांच सीआइडी ने पूरी कर ली है. उसकी मौत को लेकर सदर थाना में 15 नवंबर 2012 को केस दर्ज हुआ था. केस के अनुसंधान के दौरान सीआइडी के इंस्पेक्टर मो नेहाल ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह आशंका […]

रांची : होटवार जेल के बंदी रहे चान्हो निवासी युवक पुसवा मुंडा की मौत की जांच सीआइडी ने पूरी कर ली है. उसकी मौत को लेकर सदर थाना में 15 नवंबर 2012 को केस दर्ज हुआ था. केस के अनुसंधान के दौरान सीआइडी के इंस्पेक्टर मो नेहाल ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह आशंका जाहिर की है कि उसकी मौत जहर खाने की वजह से हुई थी.
उसके साथ जेल में किसी प्रकार की मारपीट की घटना नहीं हुई थी. मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर किसी प्रकार की आंतरिक या बाहरी चोट की पुष्टि नहीं हुई है. इधर, बाद में जब युवक की बिसरा जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई, तब उसमें इस बात का उल्लेख था कि युवक की मौत अस्वाभाविक है. लेकिन मृत्यु के ठोस कारण के बारे में बता पाना संभव नहीं है. रिपोर्ट में जहर से भी मौत की बात से इनकार नहीं करने की बात कही गयी है. मौत की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने और घटना में किसी की संलिप्तता या लापरवाही की बात सामने नहीं आने पर सीआइडी अब इस केस में फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में सौंप सकती है.
सीआइडी अधिकारियों के अनुसार 23 सितंबर 2009 को पुसवा मुंडा बिरसा केंद्रीय कारा गया था. 15 नवंबर 2012 की सुबह गिनती के दौरान तबियत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया जाने लगा. इसी क्रम में उसकी मौत जेल गेट पर हो गयी. घटना के पहले वह रात्रि करीब 8.30 बजे दूरदर्शन में एक सीरियल देखने के बाद अपने बेड पर सो गया था.
इस केस में सीआइडी के अधिकारियों ने पूर्व में मृतक की पत्नी, चाचा सहित अन्य लोगों का बयान लिया था. इसमें यह बात सामने आयी थी कि मृतक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. लेकिन जांच के दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सीआइडी के अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें