12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सात विधायकों पर 73 लाख का किराया बकाया, ट्रांजिट भवन को नहीं किया भुगतान, जानें पूरा मामला

II आनंद मोहन/राजेश तिवारी II रांची : झारखंड के सात विधायकों पर 73 लाख से अधिक का किराया बकाया है. इन्होंने हिनू स्थित ट्रांजिट भवन के कमरे को एक जून 2015 से एक नवंबर 2017 तक कब्जे में रखा और उसका किराया नहीं चुकाया. जिला प्रशासन ने किराये के भुगतान के लिए विधानसभा को पत्र […]

II आनंद मोहन/राजेश तिवारी II
रांची : झारखंड के सात विधायकों पर 73 लाख से अधिक का किराया बकाया है. इन्होंने हिनू स्थित ट्रांजिट भवन के कमरे को एक जून 2015 से एक नवंबर 2017 तक कब्जे में रखा और उसका किराया नहीं चुकाया. जिला प्रशासन ने किराये के भुगतान के लिए विधानसभा को पत्र लिखा है.
2014 में चुनाव जीत कर आये इन विधायकों के लिए स्थायी आवास नहीं मिलने के कारण अस्थायी रूप से ट्रांजिट भवन में रहने की व्यवस्था की गयी थी. इन्हें जून 2015 में विधानसभा और भवन निर्माण विभाग की ओर से आवास आवंटित कर दिया गया. पर इसके बाद भी इन विधायकों ने ट्रांजिट भवन के कमरे को कब्जे में रखा.
महालेखाकार ने ऑडिट में पाया : जिला प्रशासन ने समय-समय पर कई बार इनसे आवास खाली करने का भी अनुरोध किया. पर इन विधायकों ने कमरे खाली नहीं किये. बाद में ऑडिट के दौरान महालेखाकार ने पाया कि जून 2015 से एक नवंबर 2017 तक इन विधायकों पर किराया मद के 70़ 56 लाख रुपये बकाया हैं.
महालेखाकार ने अपनी रिपोर्ट में न्यूनतम चार प्रतिशत की दर से इस राशि पर 2़ 82 लाख ब्याज वसूलने की बात भी कही है. महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, इन विधायकों पर किराये मद के कुल 73़ 38 लाख बकाया हैं.
विधायक ट्रांजिट भवन किराया का कमरा
आलोक चौरसिया 101 882000
गणेश गंझू 104 882000
प्रकाश राम 105 1764000
बादल पत्रलेख 301,304 1764000
शशिभूषण समद 305 882000
दशरथ गगराई 401 882000
निरल पूर्ति 404 882000
कुल 7056000
ब्याज 282240
इस पर विशेष कुछ नहीं कह सकता. फाइल देख कर ही कुछ बता पाऊंगा. ट्रांजिट भवन में विधायक रहते थे, जिला प्रशासन ने क्या कहा है, देखना होगा.
– विनय कुमार सिंह, प्रभारी सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें