चास : चास बीडीओ कपिल कुमार ने शनिवार को भाजपा के पिंड्राजोरा मंडल अध्यक्ष अशोक महथा के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चाकुलिया पंचायत में उज्ज्वला योजना कार्यक्रम के दौरान आरोपी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया.
डीओ श्री कुमार ने बताया : कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन अचानक भाजपा नेता ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी. पिंड्राजोरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी भाजपा नेता की तलाश में जुटी है.