Advertisement
बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करेंं
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने जिले में बिजली की स्थिति एवं नये गाड़े जा रहे बिजली के खंभों के संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर और खंभा गाड़ रहे कंपनी के अधिकारी को बुला कर कई निर्देश दिये. विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं […]
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने जिले में बिजली की स्थिति एवं नये गाड़े जा रहे बिजली के खंभों के संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर और खंभा गाड़ रहे कंपनी के अधिकारी को बुला कर कई निर्देश दिये. विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एक ओर लोग तपती गर्मी से परेशान हैं वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बिजली नहीं रहने के कारण बाधित हो रही है. बिजली की कमी के कारण जलापूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने कहा कि वर्तमान समय में नये तार लगाने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण सूचना देकर शहर की बिजली को बंद किया जा रहा है. यह काम शीघ्र पूरा हो जायेगा. उसके बाद बिजली संकट नहीं रहेगी. नये तार और खंभा लगाने के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि नये पोल जब लगाये जा रहे हैं तो पुराने पोल को वहां से हटा दिया जाये. बेतरतीब तरीके से जो बिजली के तार इधर-उधर जोड़े गये हैं उन्हें व्यवस्थित करें. ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना होने पाये. कई स्थानों पर बिजली के खंभों के कारण लोगों को परेशानी होती है. वैसे स्थानों से पोल को दूसरे जगह शिफ्ट करें. अभी जो नया तार लगाया जा रहा है वह सही तरीका से नहीं लगाया जा रहा है.
उसे मशीन के माध्यम से टाइट करें ताकि व्यवस्थित रहे. विधायक ने कहा कि लो वोल्टेज की शिकायतें बराबर मिल रही है इसे दूर करें साथ ही शहर के कई मुहल्लों में नये ट्रांसफार्मर की जरूरत है. वैसे स्थानों पर अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगाया जाये. इस पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अभी शहरी क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. आने वाले दिनों में किसी भी इलाके में बिजली की कमी नहीं होगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लोहरदगा जिला में कई इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है. इसे लेकर भी शीघ्र अभियान चलाया जायेगा. जिन इलाकों में बिजली नहीं पहुंची है उन इलाकों के संबंध में भी विधायक ने विस्तार से चर्चा की. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement