11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 लाख की लागत से देवघर कोर्ट में बनेंगे 15 कॉटेज

हर मौसम में अधिकवक्ताओं को मिलेगी राहत सांसद कोष, उद्योगपति व जिला अधिवक्ता संघ के कोष से होगा निर्माण देवघर :देवघर कोर्ट के अधिवक्ताओं को जल्द ही झाेपड़ी से राहत मिलनेवाली है. अधिवक्ताओं के बैठने के लिए देवघर कोर्ट कैंपस में 75 लाख रुपये की लागत से 15 कॉटेज का निर्माण कराया जायेगा. संभवत: देश […]

हर मौसम में अधिकवक्ताओं को मिलेगी राहत
सांसद कोष, उद्योगपति व जिला अधिवक्ता संघ के कोष से होगा निर्माण
देवघर :देवघर कोर्ट के अधिवक्ताओं को जल्द ही झाेपड़ी से राहत मिलनेवाली है. अधिवक्ताओं के बैठने के लिए देवघर कोर्ट कैंपस में 75 लाख रुपये की लागत से 15 कॉटेज का निर्माण कराया जायेगा.
संभवत: देश में पहली बार प्राइवेट फंड से कोर्ट में भवन बनाया जा रहा है. शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नारियल फोड़ कर कॉटेज निर्माण की आधारशिला रखी.
सांसद डॉ दुबे ने कहा कि कॉटेज की सुविधा नहीं रहने से अधिवक्ताओं को धूप, बरसात व ठंड के दिनों में भी झोपड़ी में बैठना पड़ता है. इस समस्या का निदान मिल कर करना होगा. कॉटेज का निर्माण डॉ दुबे के निजी खर्च समेत शहर के उद्योगपति व जिला अधिवक्ता संघ के कोष से कराया जायेगा. कॉटेज के निर्माण से अधिवक्ताओं को सुविधा मिलेगी. साथ ही स्वच्छ वातावरण में रहेंगे.
इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सांसद को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा समेत कई अधिवक्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें