Advertisement
संदिग्ध अवस्था में बरामद छात्रा मामले में मिले कई तथ्य
कोलकाता : जादवपुर इलाके से लहुलूहान अवस्था में मिली छात्रा मामले में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि चिकित्सीय जांच की रिपोर्ट के अनुसार वैसे जख्मों के निशान नहीं मिले हैं जिससे पता चले कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार […]
कोलकाता : जादवपुर इलाके से लहुलूहान अवस्था में मिली छात्रा मामले में पुलिस को कई तथ्य मिले हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि चिकित्सीय जांच की रिपोर्ट के अनुसार वैसे जख्मों के निशान नहीं मिले हैं जिससे पता चले कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं.
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार छात्रा के सिर पर चोट आयी है, इसकी वजह से वह कुछ-कुछ अंतराल में बेहोश हो जा रही है. छात्रा के ब्लड सैंपल की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस की जांच जारी है.
दो गुटों के बीच झड़प
कोलकाता. बालीगंज इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात घटी. मकानों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. मामला तब बिगड़ गया जब सिंडिकेट विवाद सड़क पर आ गया. दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो पायी.
सूत्रों के अनुसार पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement