11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्शन कर लौट रहे कर्मी से लूटे पचास हजार

बिन्दापाथर : जिले में वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी बिंदापाथर थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर जामताड़ा के संजय टैक्स टाइल्स के कर्मचारी सुभाष मंडल से 50 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक सुभाष मंडल नाला एवं कुंडहित से रुपये कलेक्शन कर लौट […]

बिन्दापाथर : जिले में वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी बिंदापाथर थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर जामताड़ा के संजय टैक्स टाइल्स के कर्मचारी सुभाष मंडल से 50 हजार रुपये लूट लिये.
जानकारी के मुताबिक सुभाष मंडल नाला एवं कुंडहित से रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था. क्रम में खैरा व गेड़िया के बीच पलासबागान समीप बिना नंबर की एक सफेद अपाची एवं एक काली पल्सर बाइक से चार नकाबपोश अपराधियों पहुंचे और सुभाष को रोका. उसके बाद पिस्तौल सटाकर डिक्की खुलवायी और पचास हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. आनन-फानन में बिंदापाथर थाना में पीड़ित ने आवेदन दिया. बता दें कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के समीप भी 23 दिसंबर 2017 को जामताड़ा के अजय टैक्स टाइल्स के कपड़ा व्यवसायी रवि मेहरिया को गोली मारकर ढाई लाख की लूट लिये थे.
उउवि पबिया में चोरी
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया में बीती रात शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर बिजली का तार, एलइडी बल्ब एवं पंखा की चोरी कर ली. इसकी जानकारी विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार मुकुंद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें