भभुआ : चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव में नाली को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम हाटा गांव के अंजय खरवार व बंसत खरवार के बीच पहले से चले आ रहे नाली विवाद को लेकर लाठियां निकल गयीं.
बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा नाली की सफाई कर कूड़ा निकाला जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने कूड़ा को अपने दरवाजे के पास रखने से मना किया. इस पर बात बढ़ गयी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना में अंजय खरवार सहित संजय खरवार तथा दूसरे पक्ष से बंसत खरवार घायल हो गये. दोनों पक्षों द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.