17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोर जल संकट : गुस्‍साये लोगों ने किया सड़क जाम, जज भी जाम में फंसे

शेखपुरा : पानी के लिए लोगों ने शनिवार को शेखपुरा-लखीसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिसमें लखीसराय से लाैट रहे जिला जज रमेश कुमार सिंह भी फंसे रहे. पिछले एक सप्ताह से नगर क्षेत्र के कटनीकोल, जमुआरा, एकसारी आदि मोहल्लों के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे थे. शनिवार की दोपहर आक्रोशित लोगों […]

शेखपुरा : पानी के लिए लोगों ने शनिवार को शेखपुरा-लखीसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिसमें लखीसराय से लाैट रहे जिला जज रमेश कुमार सिंह भी फंसे रहे. पिछले एक सप्ताह से नगर क्षेत्र के कटनीकोल, जमुआरा, एकसारी आदि मोहल्लों के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे थे. शनिवार की दोपहर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. सड़क जाम करनेवालों में महिला व बच्चे भी शामिल थे.
सभी लोग सड़क पर बैठ गये. इस मौके पर मो सरफराज, मो विशु, मो तबरेज, मो मुशा, मो आरीफ, सुनैना देवी, निर्मला देवी, कुसुम देवी, पुनिया देवी, समुद्री देवी आदि मौजूद थे. लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इन लोगों के मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित है. जलापूर्ति की पाइप लाइन के चाबी को मिट्टी से ढक दिया गया है. सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस पहुंची. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने समझा कर जाम हटवाया. अधिकारी ने लोगों को बताया कि बाधित जलापूर्ति को तुरंत सुचारु किया जायेगा. जाम के कारण शेखपुरा- लखीसराय पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिला जज रमेश कुमार सिंह कोर्ट के कर्मियों की बहाली के लिए आयोजित साक्षात्कार लेकर लौट रहे थे.
नाराज शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में ताला जड़ा
शेखपुरा : प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की. साथ ही मांगों को लेकर कार्यालय के मेन गेट पर धरना दिया. शिक्षकों की तालाबंदी से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी घंटों बंधक बने रहे. प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के वरीय पदाधिकारी नरेश शास्त्री के नेतृत्व में शिक्षकों के विद्यालय बंद होते ही स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचना शुरू कर दिया. इसके बाद श्रवण कुमार, आशीष कुमार प्रियदर्शी, राजेंद्र यादव, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, रमेश कुमार, संगीता कुमारी, रुबी कुमारी समेत अन्य शिक्षक धरना पर बैठ गये. शिक्षक आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. शिक्षक रंजीत पासवान द्वारा डीपीओ के खिलाफ दर्ज मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर भी आक्रोश है. आंदोलन में शामिल शिक्षक मातृत्व अवकाश व नवजात के देखभाल के लिए भी विशेष अवकाश की मांग कर रहे थे. शिक्षकों का आरोप था कि शिक्षा विभाग पूरी तरह पंगु हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें