मुंबई : इस शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में अमिताभ बच्चन की ‘102 नॉट आउट’ और राजकुमार राव की ‘ओमर्टा’ रिलीज हुई हैं. इन दोनों फिल्मों में अमिताभ बच्चन की अमिताभ बच्चन की ‘102 नॉट आउट’ राजकुमार राव की ‘ओमर्टा’ पर पहले दिन की कमाई के मामले में भारी पड़ती दिखाई दे रही है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की कमाई में काफी अंतर देखा गया है, जिसे देखकर इतना कहा जा सकता है कि अमिताभ की फिल्म जल्द ही अपना बजट निकालने में कामयाब रहेगी.
इसे भी पढ़ें : ‘102 नॉट आउट’ के मेकअप को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, कहा- 2 घंटे लगते थे
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का बजट महज 6.5 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा. वहीं, राजकुमार राव की ‘ओमर्टा’ फिल्म की शुरुआती रफ्तार धीमी रही और अब भी धीमी है.
इस फिल्म ने पहले दिन महज 50 लाख का बिजनेस किया. इस फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये है. ऐसे में पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि इसकी राह थोड़ी मुश्किल जरूर होने वाली है. हालांकि, हफ्ते के अंतिम दिनों में वीकेंड पर इन दोनों फिल्मों की कमाई थोड़ी बढ़ सकती है. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, तो केवल यही दो फिल्में रिलीज हुई हैं.
हालांकि, हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ की वजह से इसकी कमाई पर असर जरूर पड़ सकता है. ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ अब तक 146 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा, अमिताभ बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म अपना बजट निकाल पायेंगी या नहीं. अगर दोनों फिल्मों की ओपनिंग पर गौर करें, तो ‘ओमर्टा’ कमाई के मामले में पिछड़ती हुई नजर आ रही है.